Advertisement
समृद्धि योजना में 44 एससी महिलाओं को मिले ऋण
आसनसोल : महिलाओं को स्वनिर्भर करने के उद्देश्य से महिला समृद्धि योजना के तहत आवेदन करने वाले एनयूएलएम सेल के 44 एससी महिलाओं के आवेदन को लोन को स्वीकृति दी गयी. निगम मुख्यालय के एनयूएलएम सेल कार्यालय कक्ष में एनयूएलएम प्रभारी सीके रेश्मा रामाकृष्णन ने महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा 44 एससी महिलाओं को […]
आसनसोल : महिलाओं को स्वनिर्भर करने के उद्देश्य से महिला समृद्धि योजना के तहत आवेदन करने वाले एनयूएलएम सेल के 44 एससी महिलाओं के आवेदन को लोन को स्वीकृति दी गयी. निगम मुख्यालय के एनयूएलएम सेल कार्यालय कक्ष में एनयूएलएम प्रभारी सीके रेश्मा रामाकृष्णन ने महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा 44 एससी महिलाओं को 13.20 लाख रूपये लोन स्वरूप दिये जायेंगे. दिये गये लोन पर एनएसएफडीसी के तहत कुल 4.40 लाख रूपये की रियायत दी जायेगी. एनयूएलएम के तहत प्रशिक्षित स्वयं समूह महिलाओं को इस राशि से व्यवसाय कर स्वनिर्भर करने का अवसर दिया गया है.
मुख्यालय के समारोह में राज्य के युवा मामलों के मंत्री अरूप विश्वास के हाथों महिलाओं को चेक की राशि सौंपी जायेगी. सुश्री रामाकृष्णन ने कहा कि एनयूएलएम सेल और राज्य सरकार के एससी एसटी ओबीसी विकास एवं वित्त कॉर्पोरेशन के संयुक्त प्रयास के तहत इसमें अपेक्षित सफलता मिली है. महिलाएं अपने हुनर और रूचि के अनुरूप व्यवसाय कर जीविकोपाजर्न कर सकती हैं. शास्वत चक्रवर्ती, मानस लाहा, रितूजा बनर्जी, महादेव प्रसाद, अशोक कोले, विपुल मंडल, एपी दां, बोधन भांडारी, अदिती, रिना, प्रशांत आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement