21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे बोर्ड सदस्य ने किया चिरेका दौरा

वरीय अधिकारियों संग रेल इंजन उत्पादन की समीक्षा बैठक नवीन तकनीक से लैस डब्ल्यूएजी-नौ एच रेल इंजन का निरीक्षण चित्तरंजन : रेलवे बोर्ड के सदस्य (कर्षण) घनश्याम सिंह सह केंद्रीय सचिव ने बुधवार को चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) का दौरा किया. उन्होंने चिरेका में विद्युत रेल इंजनों के उत्पादन की समीक्षा के लिए चिरेका […]

वरीय अधिकारियों संग रेल इंजन उत्पादन की समीक्षा बैठक
नवीन तकनीक से लैस डब्ल्यूएजी-नौ एच रेल इंजन का निरीक्षण
चित्तरंजन : रेलवे बोर्ड के सदस्य (कर्षण) घनश्याम सिंह सह केंद्रीय सचिव ने बुधवार को चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) का दौरा किया. उन्होंने चिरेका में विद्युत रेल इंजनों के उत्पादन की समीक्षा के लिए चिरेका के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की. महाप्रबंधक वीपी पाठक, प्रिंसिपल मुख्य विद्युत इंजीनियर एके सिंघल, प्रिंसिपल मुख्य यांत्रिक इंजीनियर रजनीश अरोडा, मुख्य सतर्कता अधिकारी अशोक कुमार, प्रिंसिपल वित्त सलाहकार राविज सेठ, प्रिंसिपल मुख्य कार्मिक अधिकारी जी श्रीनिवास राव, प्रिंसिपल मुख्य इंजीनियर डीसी चौधरी, अन्य अधिकारी, प्रशासनिक भवन के सभाग्रह में उपस्थित थे. उन्होंने चिरेका स्टाफ काउंसिल के सदस्यों के साथ भी चर्चा की और सदस्यों ने अपने-अपने अभ्यावेदन उन्हें प्रस्तुत किया.
उन्होंने डब्ल्यूएजी-नौ एच रेलक्ष्ंजन (संख्या -32101) का निरीक्षण किया, जिसमें विभिन्न नवीन तकनीकी को शामिल किया गया है. इस लोको में चालक के लिए बेहतर संचालन सुविधा, सुरक्षा और आराम के लिए उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं. लंबी और भारी मालगाड़ी के संचालन में सहायक नयी वायरलेस कंट्रोल तकनीक का उपयोग किया गया है.
चालक की सुविधा हेतु वायस और वीडियो रिकॉर्डिंग प्रणाली शुरू की गयी है. जिससे जांच इत्यादि में मदद होगी. इस रेल इंजन के कैब के भीतर से ही गुजरने वाले स्टेशनों से सिग्नल का आदान-प्रदान करने के लिए नये आलोकित सिग्नल एक्सचेंज सिस्टम का व्यवहार किया गया है.
स्वच्छ भारत अभियान जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्र म के अन्तर्गत इस रेल इंजन में लोको चालक के लिए विशेष जल निकासी प्रणाली का व्यवहार किया गया है. उन्होंने चिरेका द्वारा नवीनतम प्रौद्योगिकी से संपन्न विद्युत रेल इंजनों के उत्पादन तथा तकनीकी विकास की दिशा में उठाये गये विभिन्न प्रयासों की सराहना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें