Advertisement
धर्म के नाम पर बंटवारे की कोशिश कर रही है भाजपा
पांडेश्वर : लाउदोहा-फरीदपुर ब्लॉक के मधाईपुर फुटबॉल मैदान में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस का पंचायती राज्य सम्मेलन आयोिजत किया गया. इसमें राज्य के युवा कल्याण व खेल मंत्री तथा तृणमूल के जिला पर्यवेक्षक अरूप विश्वास, राज्य के लघु उद्योग व कुटीर मंत्री सपन देवनाथ, सासंद डॉ मुमताज संघ मित्रा, आसनसोल नगर निगम के मेयर सह […]
पांडेश्वर : लाउदोहा-फरीदपुर ब्लॉक के मधाईपुर फुटबॉल मैदान में बुधवार को तृणमूल कांग्रेस का पंचायती राज्य सम्मेलन आयोिजत किया गया. इसमें राज्य के युवा कल्याण व खेल मंत्री तथा तृणमूल के जिला पर्यवेक्षक अरूप विश्वास,
राज्य के लघु उद्योग व कुटीर मंत्री सपन देवनाथ, सासंद डॉ मुमताज संघ मित्रा, आसनसोल नगर निगम के मेयर सह पांडेश्वर के विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी, दुर्गापुर नगर निगम के मेयर दिलीप अगस्ती, जिला तृणमूल अध्यक्ष वी शिवदासन दासू, कार्यकारी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, पश्चिम बर्दवान जिला के सभाधिपति विश्वनाथ बाउरी, जिला परिषद कर्माध्यक्ष नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, कर्माध्यक्ष नदिया धीवर, कर्माध्यक्ष रूपेश यादव, युवा तृणमूल की जिला अध्यक्ष बबीता दास, तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद् के जिला अध्यक्ष कौशिक मंडल, विधायक आलोक मांझी, देवदास बक्सी, अड्डा चेयरमैन सह विधायक तापस बनर्जी, अबू कर्नल, लाउदोहा-फरीदपुर ब्लॉक तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष सुजीत मुखर्जी आदि उपस्थित थे. सम्मेलन को संबोधित करते हुये मंत्री अरूप विश्वास ने कहा कि दीदी के नेतृत्व में राज्य में िवकास की धारा बह रही है. उनके विकास कार्य को देखते हुये राज्य की जनता तृणमूल कांग्रेस के साथ खड़ी है.
जनता आने वाले पंचायत चुनाव में पश्चिम बर्दवान जिले की सभी ग्राम पंचायतें दीदी को उपहार स्वरूप भेंट करेगी. भाजपा पर प्रहार करते हुये कहा िक राज्य में साम्प्रदायिक शक्तियां पांव फैलाने की कोशिश कर रही है. वह धर्म के नाम पर बंटवारे की कोशिश कर रही है. लेकिन राज्य की जनता उसे उसके मकसद में कामयाब नहीं होने देगी. इस दौरान मंच से मंत्री सपन देवनाथ ने कहा िक पंचायत चुनाव में भाजपा के साथ-साथ अन्य विरोधी शक्तियों को उम्मीदवार ही नहीं मिलेंगे. जिला अध्यक्ष वी शिवदासन दासू ने कहा िक पंचायत चुनाव सिर पर है. इसमें बेहतर रिजल्ट के लिये लोगों से जुड़ना होगा.
उनके सुख-दुख में शामिल होना होगा. िवकास कार्यों से उनका िदल जीतना होगा. उन्होंने कार्यकर्ताओं को आम जनता से जुड़ने की नसीहत दी. आसनसोल नगर निगम के मेेयर सह विधायक जितेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि आज कल राज्य में हिंदूवादी संगठन के नाम पर भाजपा सांप्रदायिक दंगा फैलाना चाहती है. कभी गाय के नाम पर तो कभी मंदिर के नाम पर यह पांव फैलाने की कोशिश में लगी है.
लेकिन इसे पांव पसारने न दें. आपस में भाईचारा बना कर रहें. सभा को सफल बनाने में अंडाल पंचायत समिति अध्यक्ष कालूवरन मंडल, अंडाल ब्लॉक अध्यक्ष आलोक मंडल, लाउदोहा फरीदपुर ब्लॉक पंचायत समिति की सभापति चुमकी मुखर्जी, महिला नेत्री मिनती हाजरा, पूर्णशशि राय, कैप्टन दा, पवित्र चटर्जी, सुभाष मंडल, गोपीनाथ नाग आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
सम्मेलन के दौरान दुर्गापुर बेनाचिति से माकपा के दो नेताओं ने तीन सौ समर्थकों के तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया. सभी को युवा कल्याण व खेल मंत्री तथा जिला पर्यवेक्षक अरूप विश्वास ने झंडा पकड़ाया. सभा का संचालन प्रणव कुंडू ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement