बाल-बाल बचे, भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अारोप
Advertisement
तृणमूल नेता पर जानलेवा हमला
बाल-बाल बचे, भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ अारोप जांच में जुटी पुिलस, किसी की गिरफ्तारी नहीं पानागढ़ : वीरभूम जिले के साइथियां ब्लॉक के सौमसा ग्राम से लौटते समय ब्लॉक तृणमूल के अंचलाध्यक्ष साधन मंडल पर अपरािधयों ने जानलेवा हमला कर िदया. उन पर बम फेंके गये लेकिन िकसी तरह उन्होंने भाग कर अपनी जान बचायी. […]
जांच में जुटी पुिलस, किसी की गिरफ्तारी नहीं
पानागढ़ : वीरभूम जिले के साइथियां ब्लॉक के सौमसा ग्राम से लौटते समय ब्लॉक तृणमूल के अंचलाध्यक्ष साधन मंडल पर अपरािधयों ने जानलेवा हमला कर िदया. उन पर बम फेंके गये लेकिन िकसी तरह उन्होंने भाग कर अपनी जान बचायी. घटनास्थल पर स्थानीय निवासियों के पहुंचने पर हमलावर फरार हो गये. मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है.
घटना के संबंध में साधन मंडल ने बताया कि साइथियां ब्लॉक के सांगना अंचल कमेटी ने नानूर बाजार स्थित पार्टी कार्यालय में ममता बनर्जी, अनुव्रत मंडल तथा सांगला ग्राम के लोगों की मंगलकामना के िलये यज्ञ का आयोजन किया था. उसमें शामिल होने के बाद वह स्कूटी से सौमसा ग्राम अपने घर लौट रहे थे. गांव में घुसने से पहले ही उन्हें लक्ष्य कर अपराधियों ने उन पर हमला कर िदया. उन पर बम फेंके गये. वे स्कूटी छोड़ िकसी तरह से वहां से भाग कर अपनी जान बचाई.
स्थानीय िनवािसयों के आने के बाद अपराधी फरार हो गये. घटना की सूचना साइथियां पुिलस को दी गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. श्री मंडल ने बताया कि इलाके में भाजपा का जनाधार नहीं होने के कारण ही उन पर हमला कर हत्या का षड्यंत्र भाजपा के लोग रच रहे हैं. उनकी मनोकामना कभी पूरी नहीं होगी. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement