17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युद्धस्तर पर मरम्मत कार्य जारी नहीं होगा कोई बड़ा नुकसान

खतरा. दुर्गापुर बैराज का लॉक गेट टूट जाने से संलग्न इलाकों में पसरा है आतंक दुर्गापुर : दुर्गापुर बैराज का एक नंबर लॉक गेट के अचानक टूट जाने से दामोदर संलग्न इलाकों में आतंक का माहौल है. काफी मात्ना में पानी निकल जा रहा है. जिसके कारण बर्दवान के कई ब्लॉक, हुगली तथा बांकुडा जिला […]

खतरा. दुर्गापुर बैराज का लॉक गेट टूट जाने से संलग्न इलाकों में पसरा है आतंक

दुर्गापुर : दुर्गापुर बैराज का एक नंबर लॉक गेट के अचानक टूट जाने से दामोदर संलग्न इलाकों में आतंक का माहौल है. काफी मात्ना में पानी निकल जा रहा है. जिसके कारण बर्दवान के कई ब्लॉक, हुगली तथा बांकुडा जिला के कई इलाके जलमग्न हो सकते हैं. इलाके के आतंकित लोग बड़ी संख्या में बैरेज के पास जमे हुए है. स्थिति पर काबू पाने के लिए दुर्गापुर सिंचाई विभाग तथा डीवीसी विभाग के टेक्निकल टीम की विफलता के बाद कोलकाता से टेक्निकल टीम को बुलाया गया है.
सुबह पांच बजे बैराज कर्मियों ने देखा कि बैराज के एक नंबर लॉक गेट के लोहे का प्लेट टेढा हो गया है और वहां से काफी मात्ना में बैराज का पानी निकल रहा है. इसकी सूचना सिंचाई विभाग को दी गई. सिंचाई विभाग और डीवीसी के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. विधायक विश्वनाथ पाडियाल, 41 नंबर वार्ड के पार्षद शिफुल साहा व 43 नंबर वार्ड के पार्षद चंद्रशेखर बनर्जी भी पहुंचे.
सिचाई विभाग पर लगे कई आरोप
निवासियों में गहरी नाराजगी है. उनका आरोप है कि काफी दिनों से बैराज की नियमित रखरखाव की व्यवस्था नहीं की जाती हैं. काफी दिनों से डीवीसी ने भी दामोदर के तलछट में सुधार का कार्य नहीं किया है. उनका अनुमान है सम्भवत: इसी कारण यह खतरा उत्पन्न हुआ है. कुछ लोगों ने बताया कि नियमानुसार दुर्गापुर की ओर से पहला तीन गेट ओर बांकुडा की ओर अंतिम तीन गेट बरसात के मौसम में मजबूत पानी के दबाव के बिना नहीं खोला जाता है. लेकिन एक नंबर गेट का मीटर कांटा यह पता चल रहा है कि गेट एक फुट चार इंच उठा हुआ है. जिससे एक गहरी साजिश का संकेत मिल रहा है. अक्सर मछली पकड़ने सहित विभिन्न कारणों से रात के समय कुछ देर के लिए गेट को खोल दिया जाता हैं.
जल स्तर में लगातार आ रही गिरावट
बैराज की सामान्य स्थिति में जल स्तर 212 फुट रहता है. लेकिन घटना के आठ घंटे में जल स्तर घट कर 209.5 फुट शेष रह गया हैं. दूसरी ओर पानी का दबाव कमाने के लिए पंचेत तथा मैथन डैमों से पानी छोडना बंद कर दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें