17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

िशल्पांचल में कांग्रेसियों ने मनायी इंदिरा जयंती की शतवािर्षकी, दी श्रद्धांजलि

इंदिरा जयंती पर बाइक रैली मरीजों में फल वितरण जयंती की शतवार्षिकी पर आसनसोल महकमा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित बैंकों, कोयला खदानों के राष्ट्रीयकरण की चर्चा कर पार्टी मजबूती पर रहा जोर आसनसोल / बर्नपुर : आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस तथा हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस ने स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर स्कॉव गेट से बाइक […]

इंदिरा जयंती पर बाइक रैली मरीजों में फल वितरण

जयंती की शतवार्षिकी पर आसनसोल महकमा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
बैंकों, कोयला खदानों के राष्ट्रीयकरण की चर्चा कर पार्टी मजबूती पर रहा जोर
आसनसोल / बर्नपुर : आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस तथा हीरापुर ब्लॉक कांग्रेस ने स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर स्कॉव गेट से बाइक रैली निकाली तथा उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आसनसोल साउथ ब्लॉक कांग्रेस शाह आलम खान, यूथ कांग्रेस के प्रसनजीत पुईतुंडी, लोक सभा यूथ अध्यक्ष प्रवीण कुमार मंडल, मुख्तार सिंह, इंटक नेता अजय राय, मुमताज हसन, एनडी पाल, सुभाष राय, श्रीलता बनर्जी, सौम्य दीप राय, प्रवीण मंडल, बोनाश्री दुबे आदि उपस्थित थे.
स्कॉव गेट से पार्टी कर्मियों ने बाइक रैली निकाली. यह चित्र सिनेमा, कोर्ट मोड़, भगत सिंह रोड होकर बीएनआर पहुंची. जहां इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. श्री शाह आलम ने कहा कि देश की पहली महिला प्रधान मंत्री इंदिरा गांधी की एक सौ एक जयंती पर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी. उनके जीवन पर चर्चा की गयी. नवयुवको को उनके चरित्र से प्रेरणा लेने की सलाह दी गयी. आसनसोल जिला अस्पताल में सौ मरीजो के बीच फल वितरण किया गया.
मरीजों में फल वितरण
महिला कांग्रेस की राज्य सचिव श्रीलता बनर्जी के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने सांकतोडिया सुभाष मोड़ से रैली निकाली. रैली में शामिल कार्यकर्ता सांकतोडिया के हुसनिया मोड़ पहुंचे और उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. उन्होंने सांकतोडिया अस्पताल में इलाजरत मरीजों के बीच फल बांटे. अस्पताल के सीएमओ डॉ के मोदक, सैकत चटर्जी, बाच्चु मुखर्जी, प्रलय माजी आदि उपस्थित थे.
बराकर. पूर्व प्रधानमंत्नी स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 100 वीं जयंती बराकर के कांग्रेसी नेताओं व कर्मियों ने धूमधाम से मनाया. बराकर रेलवे स्टेशन परिसर में स्थित उनकी प्रतिमा पर पार्टी नेता केदार प्रसाद एवं मोतीलाल गुप्ता ने माल्यादान किया. बच्चों के बीच मिठाई बांटी गयी. बेगुनिया स्थित कांग्रेस कार्यालय एवं बस स्टैंड निकट इंटक यूनियन कार्यालय में उनकी प्रतिमा पर माल्यादान किया गया. इंटक के प्रदेश सचिव हराधन मंडल सहित विभिन्न नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला. बस कर्मियों व दिहाड़ी श्रमिकों के बीच मिठाई वितरण किया गया. श्री मंडल ने कहा कि उन्होंने निजी बैंकों एवं विजी कोलियरी का राष्ट्रीयकरण कर श्रमिकों को न सिर्फ सुरक्षित रोजगार दिया बल्कि लाखों रोजगार मुहैया भी कराया.
डिसरगढ़ में दी गयी श्रद्धांजलि
सांकतोडिया. पूर्व प्रधानमंत्नी स्व. इंदिरा गांधी के 100वीं जयंती पर डिसरगढ़ हुसेनियां मोड़ के पास उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि दी गयी. इंटक नेता पजय मसीह, विमान बिहारी मुखर्जी (बच्चू), योगेशपति त्रिपाठी, सैकत चटर्जी आदि समर्थकों संग उपस्थित थे. वक्ताओं ने कहा कि कोयला उद्योग का राष्ट्रीयकरण भी उन्होंने ही किया. ग्रामीण क्षेत्नों में विद्युत पहुंचाने का श्रेय उन्हीं को है.
ठेकेदार मज़दूर कांग्रेस का जुलूस
कुल्टी. ठेकेदार मज़दूर कांग्रेस (इंटक) ने सेल ग्रोथ वर्क्‍स के निकट इंटक कार्यालय में जयंती समारोह मनाया. यूनियन के जिला महासचिव हराधन मंडल, उपाध्यक्ष काजल दत्त, शाखा सचिव संतोष चौधरी आदि मौजूद थे. इंटक कार्यालय से कर्मियों ने जुलूस निकाला जो विभिन्न इलाकों – रानीतल्ला, जीटी रोड, थाना मोड़, थाना रोड आदि का भ्रमण कर इंटक कार्यालय में समाप्त हुआ.
शिल्पांचल में जयंती पर याद की गयी इंदिरा गांधी
दुर्गापुर. देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी 100वीं जयंती रविवार को शहर के बीजोन स्थित कांग्रेस कार्यालय, बेनाचिति स्टील मार्केट के समीप मुख्य कार्यालय, गोपालमाठ, डीपीएल आइएनटीयूसी कार्यालय में धूमधाम से मनायी गयी. इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी. कांग्रेस नेता देवेश चक्रवर्ती, तरूण राय, उमा पदो दास, सूरज मंडल आदि लोग उपस्थित थे. इस दौरान गरीब परिवार के बीच वस्त्र, कंबल बांटे गये. बेनाचिति के काजर गली में इंदिरा जी की प्रतिमा के समक्ष कांग्रेस ने कार्यक्रम आयोजित कर इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर कांग्रेस नेता और
समाजसेवी सुदेवराय सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण िकया. काशीराम में स्थित जवाहरलाल नेहरू श्रीति भवन वभगिनी निवेदिता मेमोरियल सोसाइटी की ओर से इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित की गई. मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त सुशील भट्टाचार्य, कांग्रेस नेता विकास घटक, राणा सरकार, पुर्णेंदू पांडा, संस्था की सचिव श्रमिता पांडा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे. अध्यक्ष पूनम पांडे ने कहा कि इंदिरा गांधी की 100वीं जयंती पर इलाके के बच्चों को लेकर चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. दो सौ जरूरतमंदों के बीच वस्त्र वितरण किये गये.
पानागढ़. पानागढ़ बाज़ार चौमाथे पर स्थापित भारत रत्न तथा भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री प्रियदर्शिनी इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर 100वीं जयंती मनायी गयी. इस दौरान कांकसा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पूर्व बनर्जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, जिला सदस्य इंद्र कुमार मेहरा, कार्यकारी अध्यक्ष मोजामिल हक आदि नेता उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान इलाके के करीब डेढ़ सौ गरीब परिवारों के बीच गर्म वस्त्र का वितरण किया गया.
आद्रा. पुरुलिया जिला कांग्रेस ने हर्षोल्लास के साथ इंदिरा जयंती मनायी. पुरुलिया टैक्सी स्टैंड में इंदिरा गांधी की मूर्ति पर िजला कांग्रेस अध्यक्ष सह विधायक नेपाल महतो ने माल्यार्पण किया. इस अवसर पर सौ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया.
अंडाल. अंडाल थाना क्षेत्र के खास काजोड़ा शिव मंदिर प्रांगण के निकट देश की प्रथम महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. उखड़ा कोलियरी मजदूर यूनियन इंटक सचिव अतुल चंद्र गोप के नेतृत्व में कुल छह प्राइमरी स्कूल से पांच-पांच बच्चों को आमंत्रित कर उन्हें स्व. इंदिरा गांधी की जीवनी के बारे में बताया गया. उनके आदर्शों पर चलने की सलाह दी. मौके पर अजय पांडे, दिलीप चक्रवर्ती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. काजोड़ा रेलगेट के समीप काजोड़ा अंचल कांग्रेस कमेटी ने स्व. इंदिरा गांधी की जयंती पर 50 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण किया. मौके पर हेमंत मित्र, संदीप गोप तथा अजय पांडा प्रमुख रूप से उपस्थित थे. बंकोला कोलियरी स्थित इंदिरा चौक में स्व. इंदिरा गांधी की मूर्ति पर स्थानीय टीएमसी नेता अनार उल इस्लाम सहित आसपास के साधारण मजदूरों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.
जामुड़िया. भारत की प्रथम महिला प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की जयंती जामुिड़या अंचल के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया. इस अवसर पर निंघा स्थित कांग्रेस के सेंट्रल कार्यालय में चित्रांकन तथा नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की गयी. मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष देवेश चक्रवर्ती, राज्य के युवा कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रसनजीत पुईतन्डी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी, विश्वनाथ यादव,
मोहम्मद फिरोज आदि उपस्थित थे. जामुड़िया गांधी भवन में स्व. इंदिरा गांधी की जयंती मनायी गयी. बच्चों को चॉकलेट प्रदान किया गया. रानीगंज के जेकेनगर स्थित इंटक ने इंदिरा गांधी की जन्मशतवार्षिकी करते हुए खिचड़ी भोग का आयोजन किया. खिचड़ी भोग में लोगों ने खिचड़ी ग्रहण किया. आयोजन में इंटक नेता चंडी बनर्जी, केशव मुखर्जी, श्यामल मुखर्जी, बबलू सिन्हा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें