14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज पुस्तक मेला के साथ जुड़ेगा रानीगंज उत्सव का नाम

आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने की बैठक केएनयू के उपकुलपति के नेतृत्व में गठित होगी पुस्तक मेला कमिटी रानीगंज : रानीगंज पुस्तक मेला के आयोजन को लेकर गुरुवार को आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रानीगंज बोरो कार्यालय के सभागार में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी. […]

आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने की बैठक

केएनयू के उपकुलपति के नेतृत्व में गठित होगी पुस्तक मेला कमिटी

रानीगंज : रानीगंज पुस्तक मेला के आयोजन को लेकर गुरुवार को आसनसोल नगर निगम अंतर्गत रानीगंज बोरो कार्यालय के सभागार में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में बैठक की गयी.

इसमें मेयर परिषद सदस्य पूर्णशशि राय, दिव्येंदू भगत, बोरो चेयरपर्सन संगीता शारदा, पार्षद आरिज जलेस, प्रतिमामुखी, श्यामा उपाध्याय के अलावा रानीगंज टीडीबी कॉलेज के प्राचार्य आशीष कुमार दे, आसनसोल कॉलेज की प्राचार्य फाल्गुनी मुखर्जी, आसनसोल बांग्ला अकादमी के अध्यक्ष डॉ रामदुलाल बोस, डॉ डीपी बर्नवाल, शंभुनाथ बंद्योपाध्याय, निर्मल झा, मेजिया ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष मलय मुखर्जी, बासुदेव गोस्वामी सहित पुस्तक मेले से जुड़े अन्य व्यक्ति उपस्थित थे. बैठक में मेयर श्री तिवारी ने कहा कि रानीगंज पुस्तक मेला के साथ इस बार रानीगंज उत्सव का नाम भी जुड़ जायेगा. अंचल की छिपी प्रतिभाओं को सामने लाना इसका मकसद है. पुस्तक मेला पूरी तरह से रानीगंजवासियों का है. वे इसे सफल बनाने के लिये अपना विचार और योगदान दे सकते हैं.

22 से 28 जनवरी तक रानीगंज में आयोिजत पुस्तक मेले में नामी-िगरामी प्रकाशक अपना स्टॉल लगायेंगे. तरह-तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि काजी नजरूल विश्वविद्यालय के उपकुलपति डॉ साधन चक्रवर्ती के नेतृत्व में पुस्तक मेला कमेटी गठित की जायेगी. पुस्तक मेला वहीं संचालित करेंगे, जो अब तक इसे सफल रूप से संचालित करते आ रहे हैं. इस दौरान मेयर कई वर्षों से सफल रूप से रानीगंज पुस्तक मेला का संचालन कर रहे निर्मल झा के विचार से अवगत हुये.

उन्होंने कहा कि जो विद्यालय पैसों की कमी के कारण पुस्तके खरीदने में असमर्थ हैं, उनकी मदद को पुस्तक मेला कमेटी समाजसेवियों से आवेदन करेगी ताकि वे पुस्तकें खरीदकर इन विद्यालयों को प्रदान कर सकें. बैठक में डॉ रामदुलाल बोस, डीपी बर्नवाल मेजिया ग्राम ब्लॉक टीएमसी अध्यक्ष मलय मुखर्जी, फाल्गुनी मुखर्जी ने पुस्तक मेला से संबंधित विचार प्रस्तुत किये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें