Advertisement
सांप्रदायिक पार्टी को देश में रहने का हक नहीं
हरिपुर. ‘भाजपा हटाओं, देश बचाओं’ का नारा लगाते हुये युवा तृणमूल कांग्रेस पांडेशवर ब्लॉक ने रैली निकाली. हरिपुर ग्राम पंचायत कार्यालय के पास से शुरू हुयी रैली हरिपुर बजार होते हुए गायघाटा पेट्रोल पंप के पास पहुंच सभा में तब्दील हो गयी. रैली में युवा तृणमूल की जिला अध्यक्ष बबीता दास, युवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रह्लाद […]
हरिपुर. ‘भाजपा हटाओं, देश बचाओं’ का नारा लगाते हुये युवा तृणमूल कांग्रेस पांडेशवर ब्लॉक ने रैली निकाली. हरिपुर ग्राम पंचायत कार्यालय के पास से शुरू हुयी रैली हरिपुर बजार होते हुए गायघाटा पेट्रोल पंप के पास पहुंच सभा में तब्दील हो गयी.
रैली में युवा तृणमूल की जिला अध्यक्ष बबीता दास, युवा ब्लॉक अध्यक्ष प्रह्लाद साव, युवा नेता संजय यादव, देव पासवान, बासु राजभर, तृणमूल कांग्रेस के जिला कार्यकारी अध्यक्ष गोपीनाथ नाग, लाल्टू सिंह, शिवनाथ घोष, आंनद सिंह, कमलजीत सिंह आदि शामिल थे. गायगाटा में सभा को संबोधित करते हुये बबीता दास ने कहा िक राज्य में भाजपा दंगा फैलाना चाहती है. राज्य की जनता इसे कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. जनता उसे राज्य से ही नहीं पूरे देश से बाहर निकाल देगी.
ऐसी सांप्रदाियक शक्ति को देश में रहने का अधिकार नहीं है. भाजपा को देश से बाहर करने के लिये पूरे देश में यह अभियान चलाया जा रहा है. सभा को संजय यादव, गोपीनाथ नाग आदि ने भी संबोधित किया. दूसरी ओर, केंदा तृणमूल कांग्रेस कार्यालय के पास से भी रैली निकाली गयी. यह खासकेंदा पहुंच कर संपन्न हुयी. नेतृत्व प्रदीप बनर्जी, तापस चक्रवर्ती, बबीता दास आदि ने िकया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement