Advertisement
दक्षिण भारत के कल्पानिक मंदिर का होगा दीदार लिंक पार्क में
दुर्गापुर. शहर के मेनगेट इलाके के िलंकपार्क स्थित िलंकपार्क सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी इस बार दक्षिण भारत के कल्पानिक मंदिर की तर्ज पर पंडाल बना रहा है. पूजा बजट साढ़े तीन लाख है. कमेटी के अध्यक्ष प्रणव राय और सचिव रूपाय राय ने बताया कि पूजा पंडाल पर डेढ़ लाख खर्च िकये जा रहे हैं. स्थानीय […]
दुर्गापुर. शहर के मेनगेट इलाके के िलंकपार्क स्थित िलंकपार्क सार्वजनिक दुर्गापूजा कमेटी इस बार दक्षिण भारत के कल्पानिक मंदिर की तर्ज पर पंडाल बना रहा है. पूजा बजट साढ़े तीन लाख है.
कमेटी के अध्यक्ष प्रणव राय और सचिव रूपाय राय ने बताया कि पूजा पंडाल पर डेढ़ लाख खर्च िकये जा रहे हैं. स्थानीय डेकोरेटर को इसका िजम्मा िदया गया है. दक्षिण भारत के एक काल्पनिक मंिदर की तर्ज पर पंडाल बनाया जा रहा है. मंदिर की आंतरिक सजावट थर्मोकोल से की जा रही है. एकचाला मां दुर्गा की मूर्ति कनिष्क के मूर्तिकार बना रहे हैं. पूरा थीम गांव के परिवेश को जीवंत करेगा. मूर्ति निर्माण में 25 हजार रुपये खर्च िकये जा रहे हैं. िवद्युत सज्जा की िजम्मेदारी गोपालमाठ के कारीगर को दी गयी है.
65 हजार रुपये खर्च किये जा रहे हैं. विभिन्न प्रकार के एलइडी लाइटों से िवद्युत सज्जा की जायेगी. पूजा के दौरान चारों दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोिजत होंगे. ट्राफिक व्यवस्था दुरूस्त रखने के िलये ट्रािफक पुिलस से आवेदन िकया गाय है. पंडाल के पास स्वास्थ्य परिसेवा भी उपलब्ध रहेगी. षष्ठी के िदन पंडाल का उद्घाटन होगा. पूजा परिचालन महिला-पुरुष मिल कर करते हैं. मुख्यमंत्री बाढ़ राहत फंड में दस हजार रूपये पूजा फंड से दिये जाऐंगे. कमिटी में कोषाध्यक्ष तपन घोष, लवली राय, आलो साव, सुरेश बीन, श्रवण मिश्र, गणेश राय, कमल गुरूम शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement