Advertisement
स्वच्छता, पौधारोपण अभियान के साथ ही कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव
डीएसटीपीएस में स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन प्लांट परिसर के दिव्यज्योति भवन में आज होगा रक्त दान शिविर का आयोजन दुर्गापुर : भारत सरकार ने 16 अगस्त से 30 अगस्त के बीच भारत छोड़ों आंदोलन की 75 वीं की सालिगरह को न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि के रूप में संपूर्ण भारतवर्ष में […]
डीएसटीपीएस में स्वच्छ संकल्प से स्वच्छ सिद्धि कार्यक्रम का आयोजन
प्लांट परिसर के दिव्यज्योति भवन में आज होगा रक्त दान शिविर का आयोजन
दुर्गापुर : भारत सरकार ने 16 अगस्त से 30 अगस्त के बीच भारत छोड़ों आंदोलन की 75 वीं की सालिगरह को न्यू इंडिया मंथन-संकल्प से सिद्धि के रूप में संपूर्ण भारतवर्ष में मनाने का फैसला किया है.
इसी क्रम के भारत सरकार एवं डीवीसी के निर्देशानुसार डीएसटीपीएस अंडाल में नैगमिक सामाजिक दायित्व विभाग की ओर से एवं मानव संसाधन विभाग, फॉरेस्ट्री विभाग तथा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्रीरामपुर ग्राम पंचायत के साथ श्रीरामपुर जूनियर हाई स्कूल के बच्चों के साथ नये भारत के संकल्प के लिए स्वच्छ भारत अभियान एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मूल रूप से स्कूल के बच्चे, ग्रामीण, पंचातय सदस्य एवं डीवीसी के अधिकारियों के साथ एक स्वच्छता सन्देश कार्यक्रम स्कूल परिसर में आयोजित किया गया. उसके बाद एक स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया. इसने श्रीरामपुर के बाउरीपाड़ा तक भ्रमण कर ग्रामीणों को स्वछता का सन्देश दिया.
तत्पश्चात स्कूल परिसर एवं आस-पास की सड़कों की सफाई की गयी. इसमें स्कूली बच्चे, ग्रामीण, पंचायत सदस्य एवं डीवीसी के अधिकारी सम्मिलित हुये. कार्यक्रम के दूसरे पड़ाव में स्कूल परिसर में पाम ट्री, आम और पपीते के पौधे का रोपण डीवीसी अधिकारियों ने िकया. इसी दौरान स्कूल के आस-पास एवं गांवों की नालियों एवं झाड़ियों में ब्लीचिंग पाउडर तथा मच्छर मारने की दवा का छिड़काव कराया गया तािक आस-पास के इलाके पूरी तरह से साफ एवं गन्दगी रहित हो जाये.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपमुख्य अभियंता (असैनिक) सुबीर साहा, डीजीएम(मानव संसाधन) श्री संदीप भट्टाचार्य, अधीक्षण अभियंता (असैनिक) रोशन लकरा, डीवीसी,डीएसटीपीएस बेनाचिती डिस्पेंसरी से डॉक्टर शुभंकर घोष, डॉक्टर एथेना दास, डिप्टी डायरेक्टर(मानव संसाधन) राधाकृष्ण गुंडे, श्रीरामपुर ग्राम पंचायत प्रधान सुमित्रा बाउरी उपस्थित थे. श्री साहा ने स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों को स्वच्छ एवं स्वस्थ रहने के मूल मंत्र िसखाये और अपील की कि सभी देश को स्वच्छ एवं हरा भरा रखने में अपना सहयोग दें.
उक्त कार्यक्रम का सफल संचालन उपप्रबंधक सीएसआर मोहम्मद शमीम अहमद ने श्रीरामपुर ग्राम पंचायत के विशिष्ठ समाजसेवी जगतपति मित्र, तपन दलाल, प्रदीप मंडल एवं स्थानीय श्री दुर्गा को-ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के सहयोग से किया. इसी क्रम में बुधवार को प्लांट परिसर के दिव्यज्योति भवन में डीवीसी कर्मियों, सीआईएसएफ के जवानों एवं ग्रामीणों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement