14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छातना स्टेशन परिसर घंटों बना रहा रणक्षेत्र

अवैध हॉकरों की गिरफ्तारी के खिलाफ तोड़फोड़ छुड़ाने के लिए भारी पथराव, बांकुड़ा जीआरपी थाने में प्राथमिकी बांकुड़ा.आद्रा मंडल टास्क फोर्स ने अवैध हाकरों के खिलाफ बुधवार को व्यापक अभियान चलाया था. इसके विरोध में देर संध्या सैकड़ों हॉकरों ने छातना स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ की तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान किया. रात से ही […]

अवैध हॉकरों की गिरफ्तारी के खिलाफ तोड़फोड़
छुड़ाने के लिए भारी पथराव, बांकुड़ा जीआरपी थाने में प्राथमिकी
बांकुड़ा.आद्रा मंडल टास्क फोर्स ने अवैध हाकरों के खिलाफ बुधवार को व्यापक अभियान चलाया था. इसके विरोध में देर संध्या सैकड़ों हॉकरों ने छातना स्टेशन परिसर में तोड़फोड़ की तथा सरकारी संपत्ति को नुकसान किया. रात से ही इलाके मे आरपीएफ की चौकसी बढ़ा दी गयी है. स्टेशन परिसर में उत्तेजना का माहौल है. हॉकरो के खिलाफ जीआरपी बांकुड़ा में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
सूत्रों के अनुसार रेलवे सुरक्षा बल के टास्कफोर्स ने बुधवार को आद्रा मंडल में अवैध हॉकरों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया था. इस दौरान कई हॉकरों को गिरफ्तार किया गया. टास्क फोर्स टीम ने जब इन हॉकरों को आद्रा ले जाने की कोशिश की तो हॉकरो एवं स्थानीय निवासियों ने टास्क फोर्स टीम का विरोध शुरू कर दिया. हॉकरों को छुड़ाने के लिए पत्थरबाजी की गयी. सूचना मिलने पर बांकुड़ा आरपीएफ पोस्ट से अतिरिक्त सुरक्षाबल भेजा गया. लेकिन स्थिति नियंत्रित नहीं हो सकी. हॉकरों तथा निवासियों ने उन पर भी पथराव शुरू कर दिया. छातना स्टेशन बुकिंग कार्यालय में तोड़फोड़ की गयी.
सरकारी संपत्ति को नुकसान हुआ. काफी मशक्कत के बाद स्थिति नियंत्रित हो सकी.आरपीएफ पोस्ट बांकुड़ा के प्रभारी बीके सिन्हा ने कहा कि अवैध हॉकरो के खिलाफअभियान चला था. हॉकरों ने छातना स्टेशन कार्यालय मे तोड़फोड़ की. सुरक्षा बलों पर पथराव किया गया. इधर हॉकरों का तर्क है कि रमजान के महीने में उन्हें रोजगार करने दिया जाये.
छातना के भाजपा नेता जीवन चक्र बर्ती ने घटना की निन्दा की है. उन्होंने कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना घिनौना कार्य ह.ै घटना मे शामिल लोगों की गिरफ्तारी होनी चाहिये. बांकुड़ा जीआरपी थाना प्रभारी ने कहा कि दर्ज प्राथमिकी के आदार पर कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें