बकखाली स्थित हेनरीज आइलैंड की घटना
मृतकों में पिता-पुत्री
तीनों महानगर के कसबा इलाके के रहनेवाले थे
कोलकाता : शनिवार को समुद्र में नहाने के दौरान पिता,पुत्री समेत तीन लोगों की डूबने से मौत हो गयी. यह घटना दक्षिण 24 परगना के बकखाली स्थित हेनरीज द्वीप की है. मृतकों की पहचान सोमराज गुप्ता (37), उनकी पुत्री सामरिना गुप्ता (सात) एवं नंदिता प्रामाणिक के रूप में हुई है.
तीनाें कोलकाता के कसबा इलाके के रहने वाले हैं. छुट्टी मनाने के लिए छह लोग हेनरी द्वीप गए थे. शाम तीन बजे के करीब वे समुद्र में स्नान करने गये. चार लोग डूबने लगे. एक को तो लोगों ने बचा लिया, लेेकिन अन्य तीन बह गये. फ्रेजरगंज कोस्टल थाना पुलिस ने रातभर तलाशी करने के बाद तीनों के शव बरामद किये.