Advertisement
गरियाहाट से अपहृत न्यू दीघा से रिहा
रुपये वापस लेने के लिए रची गयी थी अपहरण की साजिश अपहृत व्यक्ति हाल ही में जेल से रिहा होकर निकला था बाहर कई थानों में अब भी दर्ज है एफआइआर महिला तृणमूल सदस्य समेत दो गिरफ्तार, 28 जून तक पुलिस हिरासत कोलकाता : गरियाहाट इलाके में एक बैंक के सामने से 20 जून को […]
रुपये वापस लेने के लिए रची गयी थी अपहरण की साजिश
अपहृत व्यक्ति हाल ही में जेल से रिहा होकर निकला था बाहर
कई थानों में अब भी दर्ज है एफआइआर
महिला तृणमूल सदस्य समेत दो गिरफ्तार, 28 जून तक पुलिस हिरासत
कोलकाता : गरियाहाट इलाके में एक बैंक के सामने से 20 जून को अपहृत एक व्यक्ति को गुरुवार को न्यू दीघा के एक होटल से रिहा करा लिया गया. रिहा कराये गये व्यक्ति का नाम स्वपन घोष है. वह एक स्कूल का रिटायर्ड शिक्षक भी है. उसके अपहरण के आरोप में पुलिस ने मैत्रयी साहा व अमिताभ दास नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि मैत्रयी तृणमूल महिला मोरचा की सदस्य भी है. अदालत में पेश करने पर 28 जून तक दोनों को पुलिस हिरासत में भेजा गया है. पुलिस से मुताबिक, 20 जून को स्वपन की पत्नी गोपा घोष ने गरियाहाट थाने में पति के अपहरण की शिकायत दर्ज करायी थी. पुलिस ने जांच शुरू कर इस मामले में मैत्रयी व अमिताभ को यादवपुर व लेक इलाके से गिरफ्तार किया.
दोनों के बयान के आधार पर स्वपन को न्यू दीघा के एक होटल से रिहा कराया गया. प्राथमिक जांच में पुलिस को पता चला कि स्वपन दक्षिण 24 परगना के विभिन्न इलाकों में टीचर्स क्रेडिट वेलफेयर सोसाइटी के नाम से चिटफंड कंपनी के जरिये वहां के विभिन्न लोगों से कुल 50 करोड़ से ज्यादा रुपये वसूल चुका था. समय पूरा होने पर भी वह निवेशकों के रुपये वापस नहीं लौटा रहा था. इसे लेकर निवेशक उसे रुपये वापसी के लिए परेशान कर रहे थे. अंत में कुछ लोगों ने अमिताभ को स्वपन से रुपये लौटाने के लिए बाध्य करने का जिम्मा सौंपा.
स्वपन घोष गिरफ्तार मैत्रयी साहा की एक संस्था का सदस्य था. हाल ही में उसने मैत्रयी से आठ लाख रुपये मांगे थे. इसकी सूचना मिलते हुए अमिताभ ने मैत्रयी व दो साथियों संग मिल कर स्वपन के अपहरण की साजिश रची. मैत्रयी ने आठ लाख रुपये देने के बहाने स्वपन को गरियाहाट इलाके में एक बैंक के पास बुलाया. वहां से स्वपन का प्लानिंग के तहत अपहरण कर लिया गया.
शुरुआत में उसे यादवपुर इलाके के एक गेस्टहाउस में रखा गया, लेकिन मामला फैल जाने के कारण उसे न्यू दीघा ले जाया गया. इस बीच पुलिस जांच कर मैत्री तक पहुंची और पूरे मामले का खुलासा होने के बाद दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. इस मामले में फरार अन्य दो आरोपी की तलाश हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement