17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के सामने ही पति की गला काट कर हत्या

पतना (साहिबगंज): रांगा थाना क्षेत्र के मोदीकोला प्रधानटोला में बुधवार सुबह एक व्यक्ति की गला काट कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, प्रधानटोला निवासी लखीराम हांसदा (32) का नुनकी हांसदा व बहनोई बाजो मरांडी से जमीन विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह 5:30 बजे लखीराम हांसदा शौच के लिये पोखर जा रहा था. […]

पतना (साहिबगंज): रांगा थाना क्षेत्र के मोदीकोला प्रधानटोला में बुधवार सुबह एक व्यक्ति की गला काट कर हत्या कर दी गयी. जानकारी के अनुसार, प्रधानटोला निवासी लखीराम हांसदा (32) का नुनकी हांसदा व बहनोई बाजो मरांडी से जमीन विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह 5:30 बजे लखीराम हांसदा शौच के लिये पोखर जा रहा था. इसी दौरान लखीराम हांसदा का भांजा करण मरांडी, जुनुच मरांडी, बहन नुनकी हांसदा, ईश्वर हांसदा, शिव हांसदा, चंपई मरांडी, चुन्नी मरांडी, बेटका हांसदा, मंदारिया हांसदा ने लखीराम को तीर चलाकर घायल कर दिया.

इसके बाद लाठी-डंडे से बुरी तरह पीटा. इसी दौरान बाजो मरांडी घटनास्थल पर पहुंचा और धारदार कचिया से लखीराम हांसदा का गला काट दिया. इसके बाद कटा हुआ सिर लेकर सभी भाग गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बगैर सिर के धड़ को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया.

मृतक की पत्नी बड़की बेसरा ने थाना में लिखित बयान दर्ज कराया. दर्ज बयान में बड़की बेसरा ने कहा कि उसके पति व बहन-बहनोई के बीच जमीन विवाद चल रहा था. पुलिस ने बताया कि मृतक के पत्नी के बयान पर 10 लोगों पर मामला दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें