17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एटीएम लूटनेवाले नौ गिरफ्तार

कोलकाता/हुगली : रिसड़ा थाना के ओसी प्रबीर दत्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एटीएम लूटनेवाले शातिर गिरोह को धर दबोचा है. पुलिस ने इस मामले में नौ डकैतों को गिरफ्तार किया है. उक्त गिरफ़्तारी दिल्ली रोड संग्लन इलाके से हुई है. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे बैंक की […]

कोलकाता/हुगली : रिसड़ा थाना के ओसी प्रबीर दत्ता के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने एटीएम लूटनेवाले शातिर गिरोह को धर दबोचा है. पुलिस ने इस मामले में नौ डकैतों को गिरफ्तार किया है. उक्त गिरफ़्तारी दिल्ली रोड संग्लन इलाके से हुई है. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि वे बैंक की कई एटीएम को लूट चुके हैं. उनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया है. पुलिस ने उनके पास से चोरी का एक चारपहिया वाहन भी जब्त किया है.

इसके अलावा एक गैस कटर, एक पाइपगन, तीन जिंदा कारतूस, दो नकली गन, चार चापर, एक बोतल बेहोश करनेवाली एनेथेसिया, एक बोतल क्लोरोफार्म, एक चाकू, दो हाथ के दस्ताने, तीन रुमाल, एक मास्क, एक मिर्च स्प्रे, लुकोप्लास्ट सहित बहुत कुछ बरामद हुआ. पुलिस की गिरफ्त में आये इन आरोपियों के नाम शुभ मुखर्जी (30), अनूप कुजूर उर्फ़ अनिल (26), मो रियाज (29), गणेश चौहान (22), सुब्रत कोले उर्फ़ बाबू (33), सैबाल राय उर्फ़ छोटन (27), मो सबीर(24), गोपाल अगियम (28) और विश्वजीत हाजरा (32) हैं. इनमें शुभ और सुब्रत रिसड़ा तथा गोपाल और विश्वजीत कनाईपुर के रहनेवाले हैं, जबकि बाकी सारे आरोपी हावड़ा जिले के हैं.

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार भी किया है कि उन्होंने श्रीरामपुर के वैद्यबाटी इलाके में एक एटीएम से साढ़े आठ लाख रुपये लूटे थे और इलाके में उनकी डकैती की योजना थी. इन आरोपियों पर अलग-अलग थानों में पहले से भी लूटपाट के कई मामले दर्ज हैं. श्रीरामपुर महकमा के एसडीपीओ कामानाशीष सेन ने इसे पुलिस की बड़ी उपलब्धि बतायी और कहा कि आरोपियों से पूछताछ के बाद और खुलासे किये जायेंगे. रविवार को पुलिस ने उन्हें श्रीरामपुर महकमा अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने चार आरोपियों को सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजा, जबकि अन्य पांच आरोपी 15 दिनों के लिए जेल भेज दिये गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें