21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बड़ाबाजार के रियल एस्टेट व्यापारी से ठगे 77 लाख रुपये

बर्दवान में 379 एकड़ जमीन के लिए किस्तों में दिये थे रुपये रुपये लेने के बाद जमीन के कागजात आरोपी ने व्यापारी को सौंपे रजिस्ट्री के लिए बीएलआरओ के पास जाने पर सभी कागजात निकले फरजी पीड़ित व्यापारी ने पोस्ता थाने में दर्ज करायी शिकायत कोलकाता. बर्दवान में 379 एकड़ जमीन बेचने के नाम पर […]

बर्दवान में 379 एकड़ जमीन के लिए किस्तों में दिये थे रुपये
रुपये लेने के बाद जमीन के कागजात आरोपी ने व्यापारी को सौंपे
रजिस्ट्री के लिए बीएलआरओ के पास जाने पर सभी कागजात निकले फरजी
पीड़ित व्यापारी ने पोस्ता थाने में दर्ज करायी शिकायत
कोलकाता. बर्दवान में 379 एकड़ जमीन बेचने के नाम पर पोस्ता इलाके के एक जमीन व्यापारी से 77 लाख रुपये ठग लिये गये. पीड़ित व्यापारी का नाम विक्की राज शिकरिया है.
वह बड़ाबाजार के चेतन सेठ लेन स्थित शिकरिया इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं, जबकि आरोपी व्यक्ति का नाम सुब्रत पाल है. पुलिस के मुताबिक शिकायत में विक्की राज शिकरिया ने पुलिस को बताया कि सुब्रत बर्दवान जिले के रहनेवाले हैं. वाटरलू स्ट्रीट में उनका दफ्तर है. काफी पहले सुब्रत ने उनसे संपर्क किया था और बर्दवान में 379 एकड़ जमीन काफी सस्ती कीमत में उप्लब्ध होने की जानकारी दी थी. जमीन देखने के बाद सौदा तय हो गया और उन्होंने सुब्रत को किस्तों में उस जमीन के लिए कुल 77 लाख रुपये अदा कर दिये.
इसके बाद उससे उन्हें जमीन के सभी कागजात मिल गये. रजिस्ट्री के लिए जब वह बीएलआरओ दफ्तर में गये, तो जांच में सभी कागजात फरजी निकले. इसके बाद से सुब्रत का पता भी नहीं चल रहा है. खुद के साथ ठगी के खुलासे के बाद उन्होंने इसकी शिकायत पोस्ता थाने में दर्ज करायी. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. इतनी बड़ी राशि की धोखाधड़ी के खुलासे के बाद अन्य व्यापारी भी स्तब्ध हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें