14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दोस्तों ने गोली मारकर युवक की हत्या की

मालदा. मेला देखने के नाम पर साथ ले गये दोस्तों ने एक दोस्त की आम बागान में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उधार पैसा नहीं लौटाने को लेकर यह घटना घटी है. गुरुवार रात हुई इस घटना से कालियाचक थाने के साइलापुर गांव में सनसनी है. पुलिस ने बताया […]

मालदा. मेला देखने के नाम पर साथ ले गये दोस्तों ने एक दोस्त की आम बागान में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस का प्राथमिक अनुमान है कि उधार पैसा नहीं लौटाने को लेकर यह घटना घटी है. गुरुवार रात हुई इस घटना से कालियाचक थाने के साइलापुर गांव में सनसनी है. पुलिस ने बताया कि मृत युवक का नाम नयन मंडल (25) है. उसकी दाहिनी कनपटी पर सटाकर गोली मारी गयी है. गोली सिर के इस पार से उस पार हो गयी है. युवक के परिवार ने उसके तीन दोस्तों सुशील मंडल, अचिंत्य मंडल और सुजन मंडल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. मामला दर्ज होने के बाद आरोपी इलाके से फरार हो गये हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृत नयन मंडल का घर कालियाचक के रामनगर गांव में है. आरोपी दोस्तों का घर भी उसी गांव में है. नयन ने किसी काम के लिए इन दोस्तों से कुछ हजार रुपये उधार लिये थे. इसी को लेकर दोस्तों के साथ नयन का झमेला शुरू हुआ. नयन पैसे नहीं लौटा पा रहा था. इसी को लेकर नयन की हत्या की गयी. गुरुवार रात घर से करीब एक किलोमीटर साइलापुर आम बागान के पास उसका शव कुछ स्थानीय लोगों ने पड़ा देखा. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए मालदा मेडिकल कॉलेज भेजा. मृत युवक पर हत्या का एक पुराना मामला भी दर्ज है.

पुलिस को मृतक के एक भाई पवित्र मंडल ने बताया कि रामकेली मेला घूमने जाने के नाम पर भैया का एक दोस्त मोटरसाइकिल लेकर आया और उसे जिद करके साथ ले गया. बाद में हमें पता चला कि भैया का शव आम बागान के पास पड़ा है. पवित्र मंडल ने बताया कि भैया ने व्यवसाय के लिए दोस्तों से कुछ उधार लिया था. उन्होंने पैसा लौटाने की बात भी कही थी. लेकिन दोस्त मान नहीं रहे थे. वे अक्सर भैया को धमकी देते थे. पैसे के लिए भैया की हत्या कर दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें