Advertisement
बैंक मैनेजर से छिनताई मामले में 66 वर्षीय वृद्ध गिरफ्तार
कोलकाता: ढाकुरिया में एक सरकारी बैंक के ट्रेजरी यूनिट के बाहर से बदमाशों द्वारा एक बैंक मैनेजर के पास से 15 लाख रुपये लेकर भागने के मामले में पुलिस ने श्याम नैयर (66) नामक प्रमुख अारोपी को हुगली के बैंडेल से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटे गये रुपये में से चार लाख […]
कोलकाता: ढाकुरिया में एक सरकारी बैंक के ट्रेजरी यूनिट के बाहर से बदमाशों द्वारा एक बैंक मैनेजर के पास से 15 लाख रुपये लेकर भागने के मामले में पुलिस ने श्याम नैयर (66) नामक प्रमुख अारोपी को हुगली के बैंडेल से गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से लूटे गये रुपये में से चार लाख रुपये व ट्रंक बरामद भी कर लिया गया हैं. इस घटना में जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.
सूत्रों के मुताबिक बैंक की तरफ से लेक थाने में इस घटना की शिकायत दर्ज करायी गयी थी. शिकायत में पुलिस को बैंक की तरफ से बताया गया था कि उनका भवानीपुर मेफेयर स्ट्रीट के ब्रांच में रुपये रखने के लिए ट्रेजरी यूनिट नहीं है. इसके कारण वह मोटी रकम का लेन देन ढाकुरिया ट्रेजरी यूनिट से करते हैं.
बुधवार को लेक ट्रेजरी यूनिट से 15 लाख रुपये निकालने दो महिला कर्मचारी वहां आये थे. रुपये लेकर दोनों बैंक से बाहर निकाल कर ऑनलाइन बुक किये गये कार का इंतजार कर रहे थे. इसी बीच अचानक सामने एक चाय दुकान पर बैठे दो युवकों ने उन दोनों महिला कर्मियों को नीचे रुपये गिरे होने की जानकारी दी. नीचे कुछ रुपये गिरे हुए थे. दोनों कर्मी जैसे ही रुपये उठाने लगी, उसी समय एक आॅटो वहां आकर रुका और उसमें से एक युवक नीचे उतरा और 15 लाख रुपयों से भरा बैग लेकर भाग गया था. पुलिस का कहना है कि श्यामपुकुर इलाके में भी एक बैंक के बाहर एक व्यक्ति से दो लाख रुपये लेकर भागने के मामले में पुलिस ने बैंडेल से एक वृद्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. उसी से पूछताछ में पुलिस को श्याम के नाम का पता चला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement