27.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Mahakumbh 2025: नितिन गडकरी, धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में लगाई डुबकी, व्यवस्था पर क्या बोले?

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में रविवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और धर्मेंद्र प्रधान, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और उत्तर प्रदेश के मंत्री राकेश सचान, योगेंद्र उपाध्याय और दयाशंकर सिंह ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.

Mahakumbh 2025: प्रयागराज संगम में पत्नी के साथ स्नान करने के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से कहा, “गंगा में स्नान और दर्शन पूजन बहुत अच्छे से हुआ. हमारे शहर नागपुर से हजारों की संख्या में लोग अपनी गाड़ियां लेकर यहां आ रहे हैं. हमें लगता है कि गंगा मां का आशीर्वाद सबको मिलेगा.” केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, “राज्य सरकार ने इतने बड़े पैमाने पर होने वाले आयोजन के लिए बहुत अच्छी व्यवस्था की है. प्रशासन और पुलिस ने वास्तव में कड़ी मेहनत की है, और यह एक अभूतपूर्व आयोजन है. हजारों भक्त सड़क मार्ग से भी यात्रा कर रहे हैं. हम सभी की भलाई के लिए प्रार्थना करते हैं.”

महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, ऊर्जा और एकता का संगम : धर्मेंद्र प्रधान

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने संगम में स्नान के बाद कहा, “संगम में स्नान कर आशीर्वाद प्राप्त करना मेरे लिए अत्यंत सौभाग्य की बात है. महाकुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारत की आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता का सबसे बड़ा संगम है.”

यह भी पढ़ें: दिल्ली भगदड़ के बाद अलर्ट मोड पर बिहार के रेलवे स्टेशन, विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द, सैकड़ों टिकट हुए कैंसिल

संगम में डुबकी लगाकर अलग प्रकार का अनुभव हो रहा : आनंदीबेन

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा, “हम संगम में डुबकी लगाने के बाद एक अलग प्रकार का अनुभव कर रहे हैं. देश-विदेश से यहां आकर डुबकी लगा रहे लोगों को मेरी ओर से बधाई.” मंत्री राकेश सचान ने कहा कि “महाकुंभ का यह आयोजन भारतीय संस्कृति की अखंडता और शक्ति का प्रतीक है. वहीं, मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि “यह आयोजन उनके लिए केवल स्नान का अवसर नहीं, बल्कि सनातन संस्कृति के मूल तत्वों को आत्मसात करने का माध्यम भी है. मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि “महाकुंभ न केवल भारत, बल्कि पूरी दुनिया के श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है.”

यह भी पढ़ें: Mahakumbh : फ्रस्टेट हो चुके हैं अखिलेश यादव, महाकुंभ पहुंचे बीजेपी के बड़े नेता का तंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें