Bihar Train News: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को मची भगदड़ में मौत का तांडव दिखा तो रेलवे भी अलर्ट मोड पर है. बिहार के रेलवे स्टेशनों को भी अलर्ट किया गया है. समस्तीपुर डिवीजन के हर मेजर स्टेशन अलर्ट मोड पर है. पार्सल बुकिंग पर रोक लगा दी गयी है. वहीं दिल्ली में भगदड़ के कारण भागलपुर से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को कैंसिल कर दिया गया है. भागलपुर जंक्शन पर 300 से अधिक यात्रियों ने काउंटर पर जाकर अपना टिकट कैंसिल कराया.
विक्रमशिला एक्सप्रेस रद्द किया गया
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान करने की होड़ लगी है. महाकुंभ समापन की ओर है लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. विक्रमशिला एक्सप्रेस को रविवार को भी रद्द करना पड़ा. इसबार नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार की रात को हुई भगदड़ के कारण भागलपुर जंक्शन से खुलने वाली विक्रमशिला एक्सप्रेस को रद्द करना पड़ा. सुबह साढ़े 6 बजे ही ट्रेन कैंसिल करने का निर्णय कर लिया गया था. यात्रियों को सूचना दे दी गयी.
ALSO READ: Video: दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ का वीडियो देखिए, अचानक बेकाबू हुई भीड़, प्लेटफॉर्म पर बिछी लाशें


भागलपुर जंक्शन पर 300 से अधिक टिकट हुए कैंसिल
विक्रमशिला एक्सप्रेस के कैंसिल किए जाने की सूचना से अंजान कई यात्री ट्रेन पकड़ने भागलपुर स्टेशन पहुंच गए थे. लेकिन जब उन्हें जानकारी हुई कि ट्रेन रद्द कर दी गयी है तो वो वापस अपने घर लौटने लगे. इस दौरान रेलवे के काउंटर पर जाकर करीब 300 से अधिक यात्रियों ने अपना रिजर्वेशन टिकट कैंसिल कराया. ऑनलाइन टिकट लिए यात्रियों ने भी अपने-अपने टिकट कैंसिल किए.


झारखंड से भागलपुर आए लेकिन लौटना पड़ा वापस
वहीं गोड्डा-लोकमान्य तिलक ट्रेन के यात्री भी भागलपुर जंक्शन पहुंचे थे जिनकी ट्रेन जसीडीह में छूट गयी थी. उन्होंने भागलपुर आकर विक्रमशिला एक्सप्रेस से सफर करने की सोची थी लेकिन विक्रमशिला कैंसिल होने के कारण वो चाहकर भी आगे का सफर नहीं कर सके. कटोरिया के रहने वाले दिवाकर दास अपने परिवार के साथ दिल्ली जा रहे थे. उन्होंने कहा कि अब वापस लौटना होगा.