Kannauj News: कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम किसबापुर में उस वक्त मातम पसर गया जब शादी की खुशियों के बीच दुल्हन की अचानक मौत हो गई. 21 वर्षीय रिंकी की शनिवार को उमर्दा के सुखी गांव निवासी राहुल के साथ शादी होनी थी. दिन भर घर में तैयारियां और उत्सव का माहौल था, लेकिन बारात के आने से ठीक पहले खुशियां मातम में बदल गई.
झोलाझाप डाक्टर की दवाई से गई जान
पूरा मामला गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के किसबापुर गांव का हैं, जहां बारात के आने से ठीक पहले रिंकी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. परिजन उसे पास के ही एक झोलाछाप डॉक्टर के पास ले गए. डॉक्टर ने उसे कुछ दवाइयां दीं, जिसे रिंकी ने घर लौटने के बाद खा लिया. कुछ ही देर में उसकी हालत और बिगड़ गई और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया. रिंकी की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और शादी की तैयारियां मातम में बदल गईं.
यह भी पढ़ें- क्या 38 साल का सूखा खत्म कर पाएगी कांग्रेस? 2027 विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने कसी कमर
यह भी पढ़ें- मुस्लिम टीचर ने काटी चोटी, मिटाया तिलक, परिजनों ने दर्ज कराई शिकायत
कुछ ही घंटों में घर में मातम का सन्नाटा
दूल्हे राहुल के घर उमर्दा के सुखी गांव में सभी पूजन कार्य पूरे किए जा चुके थे और बरात निकलने की तैयारी चल रही थ. तभी दूल्हे के पिता को फोन पर रिंकी की मौत की सूचना मिली. यह खबर मिलते ही बरात रुक गई और दोनों गांवों में शोक की लहर दौड़ गई. रिंकी के घर रिश्तेदार और मेहमान शादी में शामिल होने आए हुए थे. घर में जहां शहनाई बज रही थी, वहीं कुछ ही घंटों में मातम का सन्नाटा छा गया. बेटी की डोली की तैयारी कर रहे माता-पिता को उसकी अर्थी उठानी पड़ी. यह मंजर देखकर हर किसी की आंखें नम हो गईं.
पुलिस ने दी ये जानकारी
सीओ सिटी कमलेश कुमार के मुताबिक, परिवार वाले झोलाछाप डॉक्टर पर लापरवाही से इलाज करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- Ghazi Miyan Ka Mela: जेठ मेला पर हाई कोर्ट की रोक, सिर्फ दुआ की इजाजत