UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में स्थित जूनियर हाई स्कूल की एक महिला शिक्षिका पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का गंभीर आरोप लगा है. गांव खेड़ी दुधाधारी निवासी कक्षा 6 में पढ़ने वाले छात्र देवांश के परिजनों का कहना है कि शिक्षक ने छात्र का तिलक जबरन मिटाया और उसकी चोटी भी काट दी.
टीचर ने काटी छात्र की चोटी
परिजनों के अनुसार देवांश ने हाल ही में जागाहेड़ी के स्कूल में दाखिला लिया था. दो दिन पहले जब वह तिलक और चोटी में स्कूल गया, तो प्रधानाध्यापक ने उससे कहा कि वह तिलक हटाकर और चोटी कटवाकर ही स्कूल आए. छात्र ने यह बात नहीं मानी और बुधवार को भी तिलक व चोटी में स्कूल पहुंच गया.
यह भी पढ़ें- Ghazi Miyan Ka Mela: जेठ मेला पर हाई कोर्ट की रोक, सिर्फ दुआ की इजाजत
यह भी पढ़ें- Heat Wave Alert: सावधान! यूपी में आग उगलेगा सूरज, इन जिलों में हीटवेव का येलो अलर्ट
टीचर पर अभद्रता का आरोप
आरोप है कि इस पर महिला मुस्लिम टीचर ने जबरन उसका तिलक मिटा दिया और चोटी के कुछ हिस्से काट दिए. जब देवांश ने यह बात घर पर बताई, तो उसकी बड़ी बहनों आरती और ज्योति शुक्रवार को स्कूल पहुंचीं और टीचर से इसका कारण पूछा. बहनों का आरोप है कि टीचर ने उनके साथ अभद्रता की.
जांच में जुटी पुलिस
शनिवार शाम को देवांश, उसकी बहनें और एक हिन्दू संगठन के कार्यकर्ता सागर कश्यप थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि छात्र की टीसी (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) काट दी गई है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं बीएसए संदीप कुमार ने जांच के निर्देश बघरा खंड शिक्षा अधिकारी को दिए हैं.