एक बाइक पर सवार युवक वाहन लेकर फरार
Advertisement
दो बाइक आमने-सामने टकरायीं, दो घायल
एक बाइक पर सवार युवक वाहन लेकर फरार बरकेला की बाइगुट्टू घाटी में हुई दुर्घटना दोनों घायल चक्रधरपुर के रहने वाले चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत बरकेला की बाइगुटू (किंदड़ंग कोचा) घाटी में सोमवार की दोपहर दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी. इसमें एक बाइक पर सवार रामचंद्र गोप उर्फ पेंडेल गोप (20) और सुरेश जामुदा (19) […]
बरकेला की बाइगुट्टू घाटी में हुई दुर्घटना
दोनों घायल चक्रधरपुर के रहने वाले
चाईबासा : मुफस्सिल थानांतर्गत बरकेला की बाइगुटू (किंदड़ंग कोचा) घाटी में सोमवार की दोपहर दो बाइक आमने-सामने टकरा गयी. इसमें एक बाइक पर सवार रामचंद्र गोप उर्फ पेंडेल गोप (20) और सुरेश जामुदा (19) घायल हो गये. दोनों चक्रधरपुर प्रखंड के धर्मसाई गांव के रहनेवाले हैं. रामचंद्र के सिर और शरीर में गंभीर चोट आयी है. वहीं सुरेश जामुदा को हल्की चोट आयी है. स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को सदर अस्पताल लाया. दोनों सोमवार की सुबह बरकेला गांव में अपने रिश्तेदार के घर गये थे. दोपहर में दोनों बरकेला से वापस धर्मसाई जा रहे थे. घायल सुरेश जामुदा ने बताया कि घाटी में विपरीत दिशा से आ रहे एक युवक ने सामने से ठोकर मारी. इसके बाद वह भाग गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement