जलडेगा. बांसजोर प्रखंड की कोंबाकेरा पंचायत के बोंगेरा उवि मैदान में शहीद विलियम लुगून युवा मोर्चा के तत्वावधान में विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण किया. इसके बाद दिशोम गुरु शिबू सोरेन की योगदानों को याद कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. मुख्य अतिथि विजय जोजो ने कहा कि आदिवासी-मूलनिवासी को एकजुट होने और अपने हक अधिकार के प्रति जागरूक होने की जरूरत है. मुखिया प्रसन्न लुगून ने कहा कि विश्व आदिवासी दिवस हम सभी के लिए ऐतिहासिक दिन है. आदिवासी न केवल अपनी संस्कृति और परंपराओं को बचाये हुए हैं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, प्राकृतिक संसाधनों को बचाने में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं. आज हमें इस दिवस पर यह संकल्प लेना चाहिए कि हम आदिवासी समाज के अधिकारों बचायेंगे व उनकी परंपराओं को सहेजेंगे. मौके पर विलियम तोपनो, विश्राम कंडुलना , प्रभात लुगून, मुंगेश्वर साहू, किरण लुगून, निमिया लुगुन, विजय जोजो, अजीत कंडुलना, पूर्व मुखिया फिलोमिना हेंब्ररोम आदि उपस्थित थे.
भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
बानो. विश्व आदिवासी दिवस पर बिरसा चौक पर झामुमो प्रखंड समिति ने भगवान बिरसा मुंडा व मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना ने विश्व आदिवासी दिवस पर प्रकाश डाला. लोगों को विश्व आदिवासी दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि आदिवासियों की अस्मिता को बचाने के लिए सभी का सहयोग आवश्यक है. मौके पर प्रखंड प्रमुख सुधीर डांग, झामुमो उपाध्यक्ष तनवीर हुसैन, सचिव अमित बडिंग, कोषाध्यक्ष जगदीश बागे, सोय पंचायत अध्यक्ष संदीप समद, मसीह तोपनो, पहान प्रमोद लुगून, संतोष साहू आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

