सिमडेगा. जिले में शनिवार को रक्षा बंधन पर्व धूमधाम से मनाया गया. मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध कर मंगलमय व दीर्घायु जीवन की कामना की. इस दौरान बहनों को भाइयों के घर और भाइयों को बहनों के घर जाते देखा गया. इधर, पुरोहितों ने भी अपने यजमानों को रक्षा सूत्र बांध कर उन्हें आशीर्वाद दिया. रक्षा बंधन को लेकर विशेष कर छोटे-छोटे बच्चों को उत्साहित देखा गया. मार्केट में भी हर प्रकार की राखी उपलब्ध रहीं. छोटे-बड़े सभी बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध कर उन्हें विजय का तिलक लगाया. रक्षा बंधन का त्योहार कई आदिवासी परिवार में भी मनाया गया. आदिवासी परिवार में भी बहनों ने अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांध कर उनके स्वास्थ्य जीवन की कामना की.
राखी बांध भाइयों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की
ठेठईटांगर. रक्षा बंधन का पर्व प्रखंड क्षेत्र में हर्षोल्लास से मनाया गया. सावन पूर्णिमा के मौके पर सुबह से ही प्रखंड क्षेत्र के सभी मंदिरों में लोग जलाभिषेक व पूजा कर उज्जवल भविष्य की कामना की. भाई बहनों के प्यार का प्रतीक रक्षा बंधन के त्योहार के मौके पर बहनों ने अपने भाइयों के माथे पर तिलक लगा कर आरती उतारी. साथ ही कलाई पर राखी बांध कर मिठाई खिलाई और भाई के उज्ज्वल भविष्य की भगवान से प्रार्थना की. मौके पर भाईयों ने भी अपने बहन की हमेशा रक्षा करने व सुख-दुख में साथ निभाने का वचन दिया व उपहार भी दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

