सिमडेगा. रक्षा बंधन के अवसर पर कृषक बंधु संस्था के सचिव प्रभात कुमार ने सिमडेगा जिले के कई गांवों में पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर जंगल की रक्षा करने का संकल्प दिलाया. ग्रामीणों ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांध कर जंगल की रक्षा करने का संकल्प लिया. सर्वप्रथम ठेठईटांगर प्रखंड के कुरुमडेगी गांव के ग्रामीण ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधा. इसके बाद सदर प्रखंड की अरानी पंचायत के फुलवाटागर गांव में भारी संख्या में महिलाओं और बच्चों ने पेड़ों पर रक्षा सूत्र बांधकर जंगल रक्षा का संकल्प दोहराया. संस्था के सचिव प्रभात कुमार ने कहा जंगल हमारी मां है. जंगल को हर हाल में बचाना है. प्रभात ने कहा आज रक्षाबंधन पर हमलोग पेड़ों में रक्षा सूत्र बांध कर संकल्प लेते हैं कि हर हाल में हम लोग जंगल की रक्षा करेंगे. इस अवसर पर पूजा देवी, फुलमनी देवी, देवमती देवी, अशो देवी, प्रेमावती देवी, पुष्पा ठकुराइन, राधा देवी, विमला देवी, परसमती देवी, अमृता देवी, विष्णु सिंह, जगन्नाथ सिंह, सुकरा सिंह, रामकुमार सिंह, एतवा सिंह, खुदीराम सिंह, धर्मजीत सिंह, बसंत पाहन, प्रदीप सिंह, दुर्योधन सिंह, सुखदेव सिंह आदि उपस्थित थे.
पदाधिकारियों व कर्मियों को बांधे रक्षा सूत्र
बानो. भाजपा के जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष सुषमा देवी की अगुवाई में महिला मोर्चा की सदस्यों ने घूम-घूम कर पदाधिकारियों को रक्षा सूत्र बांध कर रक्षा बंधन पर्व मनाया गया. महिलाओं ने डीडीसी, थाना प्रभारी समेत कई पदाधिकारियों व कर्मियों को रक्षा रक्षा सूत्र बांध उनके स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करते हुए महादेव के प्रसाद से मुंह मीठा कराया. उन्होंने बताया कि ड्यूटी में तैनात होने से सरकारी कार्यालयों के कर्मी रक्षा बंधन पर्व पर अपने घर नहीं जा पाते हैं. उन्हें बहन की कमी महसूस न हो. इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की टीम ने पदाधिकारियों व कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

