सिमडेगा. रक्षा बंधन के शुभ दिन में शैली फाउंडेशन की शुरुआत की गयी है. शैली फाउंडेशन के माध्यम से गंभीर रोगों से लड़ रहे गरीब लोगों को सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ पाने के लिए मार्गदर्शन, कागजात तैयारी में मदद, अस्पतालों की जानकारी और आर्थिक मदद के उपाय किये जायेंगे. यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन के समन्वयक नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि प्रारंभिक रूप से फाउंडेशन के संस्थापक सदस्यों में निम्नलिखित 16 परोपकारी लोगों का मनोनयन किया गया है. अब नये सदस्यों को भी जोड़ा जायेगा. संस्थापक सदस्यों में डॉ एस शर्मा कोलकाता, मनोज बंका कोलकाता, इंजीनियर विवेक कुमार कोलकाता, प्रिंस वन निगम रांची, अमरनाथ बामलिया सिमडेगा, प्रीतम जैन, पवन जैन मोहित, मोतीलाल अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल पिंटू, अनूप जैन, अमित जैन, अभय विश्वकर्मा, सत्या प्रसाद, आनंद गोयल एक्सप्रेस शॉपी, ध्रुव कुमार और नरेंद्र अग्रवाल को संस्थापक सदस्य बनाया गया है. गौरतलब है कि लीवर की गंभीर बीमारी से पीड़ित शैली नामक सिमडेगा की बच्ची के इलाज के लिए सिमडेगा और कोलकाता समेत पूरे देश के परोपकारी लोगों ने एकजुट होकर सहयोग किया. अब वह स्वस्थ हो रही है. इस बच्ची के नाम पर फाउंडेशन का नामकरण किया गया है.
रामरेखा बाबा के जन्मोत्सव मना, लगा भंडारा
सिमडेगा. शहर के रोहिल्ला निवास परिसर में रामरेखा बाबा ब्रह्मलीन जयराम प्रपन्नाचार्य जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले रामरेखा बाबा की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद तस्वीर के समक्ष सैकड़ों दीप जलाये गये. इस दौरान काफी संख्या में रामरेखा बाबा के शिष्य मौजूद थे. कार्यक्रम स्थल पर विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना पुरोहित वासुदेव गौतम जी द्वारा संपन्न करायी गयी. रामरेखा बाबा के जन्मोत्सव के अवसर पर भंडारा भी लगाया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

