बानो. कोलेबिरा प्रखंड के लचरागढ़ स्थित धर्मशाला में दुर्गा पूजा समिति नवयुवक संघ की बैठक नरेश अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने और दशमी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम व भंडारा का आयोजन करने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में समिति का पुनर्गठन किया गया, जिसमे राजेश अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, रामावतार अग्रवाल, पवन अग्रवाल को संरक्षक, अध्यक्ष अमित कुमार साहू, कोषाध्यक्ष रिकी अग्रवाल. सचिव मनीष सिंगोदिया को बनाया गया. प्रभात सेठिया टोनी अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, नीतीश अग्रवाल, धनुर्जय सोनी, गौतम जैन, गोलू अग्रवाल, दीनदयाल बागड़ी, विनय अग्रवाल, सूरज साह को सदस्य बनाया गया. समिति की अगली बैठक 13 अगस्त को होगी.
ग्रामीणों के बीच टॉर्च व मोबिल का वितरण
सिमडेगा. कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने ठेठईटांगर प्रखंड की जोराम पंचायत के खुडेढ़बहार गांव का दौरा किया. गांव में हाथियों ने कई घरों को नुकसान पहुंचाया है. विधायक ने ग्रामीणों के बीच टॉर्च और मोबिल का वितरण करते हुए ग्रामीणों से सतर्क रहने की बात कही. उन्होंने कहा कि कोई भी समस्या आने पर उन्हें तत्काल जानकारी दें, ताकि समय रहते समस्या का समाधान किया जा सके. विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि गांव वालों को आवश्यक संसाधन उपलब्ध करायें. कहा कि अगर सूचना के बाद भी वन विभाग कार्रवाई नहीं करता है, तो उन पर भी कार्रवाई की जायेगी. मौके पर जिला विधायक प्रतिनिधि रावेल लकड़ा, प्रखंड प्रमुख विपिन पंकज मिंज, प्रखंड अध्यक्ष अशफाक आलम, प्रखंड विधायक प्रतिनिधि मोहम्मद कारु, पावल बागे, नोनिता आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

