14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूजा कर की गयी आदिवासी समाज की सुख-समृद्धि की कामना

विश्व आदिवासी दिवस पर महापुरुषों की प्रतिमाओं पर किया गया माल्यार्पण

सिमडेगा. सिमडेगा जिला संयुक्त आदिवासी मोर्चा के तत्वाधान में नौ अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया था. किंतु झारखंड राज्य के जन नायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन के बाद विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम को स्थगित करते हुए सादगी के साथ मनाया गया. संयुक्त आदिवासी मोर्चा के अध्यक्ष अनूप लकड़ा की अगुवाई में कार्यक्रम की सुचारू रूप से शुरुआत की गयी. बाबूलाल पहान और बिरसा पहान ने पूजा पाठ कर आदिवासी समाज की सुख-समृद्धि की कामना की गयी. इसके बाद स्व शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. इस अवसर पर वीर तेलंगा खड़िया, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, बाबा भीम राव आंबेडकर, भगवान बिरसा मुंडा, झांसी की रानी, रानी दुर्गावती, बीर बुद्धू भगत और प्यारा केरकेट्टा की प्रतिमाओं पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. सदर अस्पताल में मरीजों के बीच फल और ब्रेड का वितरण किया गया. श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी, पूर्व विधायक बसंत कुमार लोंगा, हरिश्चंद्र भगत, अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद, अजित नवरंगी, विशाल तिर्की, प्यारा मुंडू, किशोर डांग, अनिल कंडुलना, रावेल लकड़ा, नुवस केरकेट्टा, साधु मलवा, मतियस कुल्लू, जगनमोहन भोय, सोहन बड़ाइक, रितेश बड़ाइक, शिशिर टोप्पो, बिपिन पंकज मिंज, राजेंद्र मिंज, स्तानिस लकड़ा, पीटर बागे, सुनील मिंज, रोशन डुंगडुंग, नील जस्टिन बेक, अशीषन बिलुंग, रेजिना टोप्पो, इशीदोर केरकेट्टा, शीला टोप्पो, मीरा लोंगा, फलिंद्र खेरवार, प्रदीप टोप्पो, मरकूस कुजूर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel