कोलेबिरा. प्रखंड कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस को लेकर बैठक बीडीओ वीरेंद्र किंडो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जनप्रतिनिधि, सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं के पदाधिकारी समेत अन्य लोगों ने भाग लिया. बैठक में स्वतंत्रता दिवस मनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही ध्वजारोहण का समय निर्धारित किया गया. कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 7.40 बजे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 7.50, प्रखंड संसाधन केंद्र कोलेबिरा में 8.10, एसएस प्लस टू उवि में 8.20, थाना परिसर में 8.30, विद्युत अवर प्रमंडल में 8.35, वनों के क्षेत्र प्रादेशिक प्रक्षेत्र में 8.45, एसके बागे महाविद्यालय में 8.50, पेयजल एवं स्वच्छता कार्यालय में 9.00, पंचायत भवन में 9.05, सामाजिक वानिकी में 9.10, जवाहर नवोदय विद्यालय में 9.15, प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय में 9.30, प्रखंड सह अंचल कार्यालय 9.50, कोलेबिरा स्टेडियम में 10.30 बजे झंडोतोलन किया जायेगा. स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों द्वारा प्रभातफेरी निकाली जायेगी. प्रभातफेरी एसएस प्लस टू उवि कोलेबिरा से शुरू होगी. कोलेबिरा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में जिप अध्यक्ष रोज प्रतिमा सोरेंग, प्रमुख दुतमी हेमरोम, सीओ अनूप कच्छप, थाना प्रभारी हर्ष कुमार शाह, चिकित्सा प्रभारी डॉ मोहित, उप प्रमुख सुनीता देवी, श्यामलाल प्रसाद, लालधन नायक, बीपीओ नीलिमा कुजूर, कोलेबिरा ग्राम पंचायत मुखिया अंजना लकड़ा, विनोद नायक अभिषेक कुमार, कृषि पदाधिकारी गुणवंत प्रसाद, शिक्षिका आशा किरण सुधा, कस्तूरबा वार्डेन पूनम साहू, पंसस मोनिका देवी, उषा देवी, कोमल तिर्की, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी हृदय नाथ पांडे समेत सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी