बानो. बानो प्रखंड के हुरदा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत समिति जमतई के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच महतो ब्रदर्स व संकट मोचन मरानी के बीच खेला गया. निर्धारित समय में दोनों टीमें बराबरी पर रही. ट्राइब्रेकर में महतो ब्रदर्स की टीम 1-0 विजयी रही. इससे पूर्व मुख्य अतिथि थाना प्रभारी जीतेंद्र कुमार वर्मा व विशिष्ट अतिथि मुखिया सोमा पहान व ग्रामसभा अध्यक्ष घनश्याम सिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर मैच की शुरुआत की. थाना प्रभारी ने कहा कि वर्तमान में खेल का बड़ा महत्व है. खेल में भी आप कैरियर बना सकते हैं. मुखिया सोमा पहान ने कहा कि शिक्षा के साथ खेल भी जरूरी है. हमें खेल व खिलाड़ी को बढावा देने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए. घनश्याम सिंह ने कहा कि पंचायत में बच्चों को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताएं जरूरी हैं. मौके पर विजेता टीम को एक लाख रुपये व कप और उपविजेता को 70 हजार रुपये व कप देकर पुरस्कृत किया गया. रेफरी की भूमिका संजय समद, शिबू सोरेन, अनुराग सोय, छोटराय टुडू, देवराज ने निभायी. संचालन मनमसीह जोजो ने किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में खेल समिति के अध्यक्ष मुखिया नामजन जोजो, सचिव बलदेव साहू, कोषाध्यक्ष बलभद्र सिंह, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह, संरक्षक हरि सिंह, मनमसीह जोजो, मनोज ठाकुर, सुनील नाग, प्रवीण साहू, खेल संयोजक अमृत साहू, लक्ष्मण नाग, मोती महतो, बालेश्वर नाग, सदस्य दयानंद सिंह, अशोक महतो, हरीश कुमार सिंह, महेंद्र साहू, बलभद्र सिंह, संतोष चीक बड़ाइक, सुनील नाग, चुमचुम साहू, कंचन सिंह, मोती बड़ाइक, विशंभर नायक, फिन्तु सिंह, मनोज बड़ाइक, रोहित सिंह, नंदकिशोर साहू, लक्ष्मण नाग, छोटू नाग, रवींद्र बड़ाइक, श्रवण सिंह, थॉमस जोजो, रामजीत सिंह, कलेश्वर नाग, रवींद्र साहू, बालमुकुंद नायक, शिवचरण नायक, थॉमस कंडुलना, रिझु बड़ाइक, सुदेश सिंह, अनूप साहू, मनीष साहू, हर्षवर्धन सिंह, जोगिंदर साहू आदि ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

