गुमला. कामडारा प्रखंड के कुरकुरा तेतरटोली निवासी विशाल नायक (16) को उसके जीजा बिहार राज्य के शेरघाटी थाना के थामन बिगहा निवासी रोहित सिंह ने टांगी से मार कर घायल कर दिया. घटना शुक्रवार सुबह की है. परिजनों ने उसे सीएचसी कामडारा में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तेतरटोली निवासी तुलसी देवी का बिहार के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. दोनों ने इस वर्ष मार्च माह में शादी कर ली. शादी के बाद दोनों में अनबन होने लगी. पति पत्नी को मारपीट व प्रताड़ित करने लगा. दो माह पूर्व तुलसी अपने मायके आकर रहने लगी. गुरुवार को रोहित उसे लेने आया था. लेकिन घर वाले उसके साथ भेजना नहीं चाहते थे. फिर वह गुरुवार को बिहार जाने की बात कह कर निकल गया, फिर रांची से वापस लौट आया. इसके बाद घर में हंगामा करने लगा. इस बीच घर में रखी टांगी उठा कर अपने साला विशाल नायक के सिर में लगातार प्रहार करने लगा, जिससे वह घायल हो गया. इस संबंध में थानेदार ने कहा कि मामले की सूचना मिली है. लेकिन अभी तक परिजनों द्वारा कोई लिखित शिकायत नहीं दी गयी है. लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

