सिमडेगा. नगर अपना संस्था के अध्यक्ष चंदन डे ने नगर परिषद द्वारा निर्मित 42 दुकानों की लॉटरी शीघ्र कराने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि नगर परिषद कार्यालय द्वारा डेली मार्केट में कुल 42 दुकानों का निर्माण कराया गया है और उसका आवंटन लॉटरी के माध्यम से करने का निर्णय लिया गया है. दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन के साथ कई दस्तावेज व सुरक्षित जमा राशि भी ली गयी है. प्रत्येक आवेदन की कीमत 1000 रुपये अलग से लिए गये हैं. लाभुकों का चयन कुल 2100 आवेदकों में से करना है. इसके लिए कई बार लॉटरी प्रक्रिया संपन्न करने की तिथि निर्धारित की गयी. किंतु किसी न किसी कारण से चयन प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया. उन्होंने उपायुक्त को पत्र प्रेषित कर बताया कि चयन प्रक्रिया को लंबित रखने से 42 लाभुकों को रोजगार के अवसर नहीं मिल पा रहा है. कई आवेदक कर्ज लेकर सुरक्षित राशि आवेदन के साथ समर्पित किये हैं. नगर परिषद कार्यालय को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है. उन्होंने पारदर्शिता तथा निष्पक्षता के साथ लाभुकों का चयन शीघ्र कर संशय की स्थिति को समाप्त करने की मांग उपायुक्त से की है.
उकौली पंचायत भवन में रोजगार दिवस मना
बानो. प्रखंड के उकौली पंचायत भवन के सभागार में मुखिया विश्वनाथ कृपा हेमरोम की अध्यक्षता में रोजगार दिवस मनाया गया. इसमें मुख्य रूप से उपमुखिया कांति देवी, रोजगार सेवक दिव्या प्रकाश व वार्ड सदस्य उपस्थित थे. रोजगार दिवस में पंचायत में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गयी. कार्यक्रम के बाद शोकसभा आयोजित कर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गयी. मौके पर मुखिया कृपा हेमरोम ने गुरुजी के जीवनी पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर पंसस संध्या देवी, वार्ड सदस्य महालक्ष्मी कुमारी, पंचायत सहायक अनमोल लुगून, वार्ड सदस्य सेलेम समद, रुक्मिणी देवी, वीएलइ अनुपम सुरीन, हीरामणि तोपनो, अनूप मिंज, कोमल जोजो आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

