बानो. कोलेबिरा प्रखंड के कोंबाकेरा स्थित बसंतटांड़ मैदान में स्व मुनेश्वर सिंह स्मृति चार दिवसीय महिला-पुरुष फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. बालिका वर्ग का उद्घाटन मैच बड़केतुंगा व कारीमाटी की टीम के बीच खेला गया, जिसमे बड़केतुंगा की टीम 1-0 से विजयी रही. मुख्य अतिथि के रूप में पत्रकार धर्मवीर सिंह व विशिष्ट अतिथि के रूप में अनुज कुमार साहू व विक्रम सिंह उपस्थित थे. खेल का शुभारंभ अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों का हौसला बढाते हुए कहा कि खेल को खेल भावना से खेलें. खेल में भी बच्चे करियर बना सकते हैं. रेफरी की भूमिका निलय प्रेम तिर्की ने निभायी. इस अवसर पर अध्यक्ष आनंद साहू, उपाध्यक्ष निर्मल टेटे, सचिव निलय प्रेम तिर्की, कोषाध्यक्ष पवन टेटे, कमेटी सदस्य कल्याण टेटे, डिमोलडर टेटे, अजीत तिर्की, तेलेस्फोर डुंगडुंग, आशीष टेटे, विक्रम सिंह, रामप्रसाद सिंह, अतुल कुल्लू, बिजू कुल्लू, रूपेश पंडा, अनलेस मिंज, अनुप मिंज, दीपक तिर्की, शैलेंद्र टेटे, जोन डुंगडुंग, बिनोद डुंगडुंग, अशोक साहू, महेश साहू, बजरंग साहू, करण साहू, सचिन साहू, नीतीश साहू, चुमक साहू, जशटीन टेटे, विजय बघवार, अनतोनी बघवार, सुरेश पाणिग्रही, रमेश साहू, सुभाष नायक, अशोक साहू, निर्मल डुंगडुंग आदि उपस्थित थे.
इलेवन स्टार फुटबॉल टीम दो गोल से जीती
ठेठईटांगर. प्रखंड मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. प्रतियोगिता का उदघाटन डॉ एपीजे अब्दुल कलाम फुटबॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष मो क्यूम, मो अशफाक, मो हाशिम, अरुण कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया. उद्घाटन मैच इलेवन स्टार बनाम कोंदेडेगा स्टार फुटबॉल टीम के बीच खेला गया, जिसमें इलेवन स्टार फुटबॉल टीम ने कोंदेडेगा को 2-0 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

