सिमडेगा. जलडेगा पुलिस ने हत्या के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया. जानकारी के मुताबिक 22 जून को पुलिस ने ढोडीबहार से जोहन कुल्लू का शव बरामद किया था. उसकी हत्या कर दी गयी थी. अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी.
छानबीन के क्रम में पुलिस ने थाना क्षेत्र के ढोडीबहार निवासी जोन केरकेट्टा, कुलदीप डुंगडुंग, अनुप कुल्लू को गिरफ्तार कर लिया. इधर एसपी राजीव संजन सिंह ने प्रेस कांफे्रंस कर बताया कि मृतक जोहन कुल्लू व जोन केरकेट्टा गोवा में साथ में काम करता था. जोहन कु ल्लू वापस अपने गांव ढोडीबहार आ गया. इसी बीच जोन केरकेट्टा को सूचना मिली कि उसकी पत्नी के साथ जोहन कुल्लू गलत संबंध बना रहा है. सूचना पर जोन केरकेट्टा अपने गांव आया. एक साजिश के तहत जोन केरकेट्टा ने अपने साथियों के साथ मिल कर जोहन कुल्लू की हत्या कर दी. पुलिस ने पकड़े गये अनुप कुल्लू के पास से मृतक का मोबाइल भी बरामद किया है. प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य रूप से जलडेगा थाना प्रभारी मनोहर कुमार भी उपस्थित थे.