11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

..आउट स्टेशन क्लिनिक का उदघाटन

फोटो: 25 एसआसईएम:8- फीता काटते हुए विधायक व सेंटर के अरविन सुशीलप्रतिनिधि सिमडेगा. प्रिंस चौक स्थित राज टॉकीज परिसर में शांति भवन मेडिकल सेंटर बीरू के आउट स्टेशन क्लिनिक का उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शांति भवन मेडिकल सेंटर बीरू के आउट स्टेशन क्लिनिक से जिले के लोगों […]

फोटो: 25 एसआसईएम:8- फीता काटते हुए विधायक व सेंटर के अरविन सुशीलप्रतिनिधि सिमडेगा. प्रिंस चौक स्थित राज टॉकीज परिसर में शांति भवन मेडिकल सेंटर बीरू के आउट स्टेशन क्लिनिक का उदघाटन विधायक विमला प्रधान ने किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शांति भवन मेडिकल सेंटर बीरू के आउट स्टेशन क्लिनिक से जिले के लोगों को कई तरह की चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी. लोगों को छोटे मोटे बीमारियों के इलाज के लिए बीरू नहीं जाना होगा़ इस सेंटर में भी सभी रोगों के डॉक्टर उपलब्ध रहेंंगे. इससे लोगों को फायदा होगा़ सेंटर में सामान्य शल्य चिकित्सा एवं सामान्य ओपीडी, शिशु रोग विशेषज्ञ, मेडिसीन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ के डॉक्टर उपलब्ध रहेंगे. क्लिनिक उदघाटन से पूर्व डॉ प्रीतम मसीह मिंज द्वारा आशीष प्रार्थना करायी गयी़ अनुभा बाड़ा द्वारा परमेश्वर के वचनों को पढ़ा गया़ मौके पर शांति भवन मेडिकल सेंटर के सीइओ अरविंद सुशील, पीआरओ प्रवीण कुमार तिवारी़, डॉ श्री हरि बाबू, डॉ शिवचंद मुंडा, सर्जन डॉ कृष्ण चंद्र बिरवा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ गीतांजलि एमडीपैथो डॉ अनुपा, लेबोरोटरी ग्लेडवीन दास, डॉ राजू मरांडी, डॉ संदीप, विधायक प्रतिनिधि दीपक पुरी, अनुप प्रसाद, जगदीश अग्रवाल, राकेश कुमार अग्रवाल, संगीता कुमारी, अजरस लकड़ा, सुदीप बाड़ा सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें