फोटो: 24 एसआईएम: 2- कांग्रेस कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि देते लोग.प्रतिनिधिसिमडेगा: कांग्रेसी नेता सह समाज सेवी शहरी क्षेत्र के गुलजार गली निवासी शिव प्रसाद का मंगलवार की रात को निधन हो गया. शिव प्रसाद बीमारी से ग्रसित थे. उनकी तबीयत कल अचानक बिगड़ गयी. उन्हें राउरकेला इलाज के लिए ले जाया गया. किंतु इलाज के दौरान उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया. शिव प्रसाद का आज अंतिम संस्कार शहरी क्षेत्र के शमसान घाट में कर दिया गया. वे गुलजार दुर्गा पूजा समिति के सचिव भी थे. शिव प्रसाद 1982 में सिमडेगा महाविद्यालय से स्नातकोतर राजनीति विज्ञान से किये थे. कुछ समय तक उन्होंने कॉलेज में अपनी सेवा भी दी थी. युवा समय से ही वे राजनीति से जुड़ गये थे. इधर उनके निधन पर आम लोगों ने गहरा शोक प्रकट किया है. कांग्रेस पार्टी द्वारा कांग्रेस कार्यालय परिसर में एक शोक सभा हुई. शोक व्यक्त करनेवालों में बेंजामिन लकड़ा, डीडी सिंह, अनुप केशरी, समी आलम, हाजी शाहबुद्दीन, कुलू मियां, आफताब आलम, बिरंजन बाड़ा, रावेल लकड़ा, रामनारायण रोहिल्ला, विकसल कोंगाड़ी, अनुप लकड़ा, शीला देवी, जोलिभा एक्का, खुशीराम कुमार, अहलाद केरकेट्टा, अब्दुल सतार, कैलाश बामलिया, कौशल रोहिल्ला सहित मिथिलेश प्रसाद, पप्पू चौधरी, उमेश प्रसाद, दूर्गा प्रसाद के अलावा अन्य लोगों के नाम भी शामिल है.
BREAKING NEWS
कांग्रेसी नेता सह समाज सेवी का निधन, शोक
फोटो: 24 एसआईएम: 2- कांग्रेस कार्यालय परिसर में श्रद्धांजलि देते लोग.प्रतिनिधिसिमडेगा: कांग्रेसी नेता सह समाज सेवी शहरी क्षेत्र के गुलजार गली निवासी शिव प्रसाद का मंगलवार की रात को निधन हो गया. शिव प्रसाद बीमारी से ग्रसित थे. उनकी तबीयत कल अचानक बिगड़ गयी. उन्हें राउरकेला इलाज के लिए ले जाया गया. किंतु इलाज के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement