सिमडेगा. जिले में बंद का व्यापक असर देखा गया. बंद के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से ओड़गा स्टेशन पर ट्रेन को लगभग साढ़े तीन घंटा तक रोक कर रखा गया. मोआवादी द्वारा आहूत बंद का जिले में व्यापक असर देखा गया. बंद के दौरान कुछ सरकारी तथा गैर सरकारी संस्थान पूरी तरह से बंद रहे.
वाहनों का आवागमन ठप हो गया. लंबी दूरी के अलावा छोटी दूरी पर चलने वाले वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह से ठप रहा. बंद के दौरान बैंक तथा सरकारी संस्थानों में लोगों की उपस्थित नहीं के बराबर देखी गयी. कारोबार ठप रहने से लगभग यहां 75 लाख से भी ज्यादा का व्यवसाय प्रभावित हुआ.
बंद के दौरान मुख्य पथ पर सन्नाटा पसरा रहा. इधर बंद के दौरान पहली बार सुरक्षा के दृष्टिकोण से ओड़गा रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन को लगभग साढ़े तीन घंटा तक रोक कर रखा गया. ट्रेनों के रूकने से उसमें सवार यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूत्रों के अनुसार राउरकेला से ओड़गा स्टेशन दो बजे के करीब लोकमान्य तिलक ट्रेन पहुंची. ट्रेन हटिया जा रही थी. बंद के दौरान किसी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए ट्रेन को सुबह साढ़े पांच बजे तक रोक कर रखा गया. सुबह में ट्रेन के आगे एक सर्च इंजन को ले जाया गया. इसके बाद ट्रेन को ओड़गा से रवाना किया गया.