जन प्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी बैठक स्थगित करने की नहीं दी गयी थी सूचनाफोटो फाइल:23एसआइएम:1-पदाधिकारियों के इंतजार में बैठे जिप अध्यक्ष व अन्य जन प्रतिनिधि.प्रतिनिधिसिमडेगा. जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को होनी थी. इसके लिए नोटिस भी जारी किया गया था. किंतु बिना सूचना के ही उक्त बैठक को स्थगित कर दिया गया. इससे जन प्रतिनिधियों ने कड़ी नाराजगी प्रकट की है. बैठक के लिए मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने 10 दिन पूर्व ही जिप बोर्ड की बैठक 23 जून को करने की सूचना जारी की गयी थी. निर्धारित तिथि एवं समय पर जिप अध्यक्ष मनोन एक्का, उपाध्यक्ष बिरसा मांझी सहित सभी जिप सदस्य, प्रमुख के अलावा कई विभाग के पदाधिकारी उपस्थित हुए. जनप्रतिनिधि व विभागीय लगभग दो घंटे बैठक की इंतजार में बैठे रहे. किंतु मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी बैठक में उपस्थित नहीं हुए. कार्यालय में कर्मचारी भी उपस्थित नहीं थे. किसी से फोन पर भी संपर्क नहीं हो पा रहा था. इसी बीच किसी ने जानकारी दी कि बैठक को स्थगित कर दिया है. यह सुन कर जनप्रतिनिधि काफी नाराज हुए. उनका कहना था कि इस प्रकार से बैठक को स्थगित करना जनप्रतिनिधियों का मजाक उड़ाने के समान है. उनके सम्मान को ठेस पहंुचाया गया है. बैठक के स्थगित होने की सूचना बोर्ड के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष को भी नहीं दी गयी, जो काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. कहा कि इस मुद्दे को अगली बोर्ड की बैठक में जोरदार तरीके से उठाया जायेगा. इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष मनोन एक्का, उपाध्यक्ष बिरसा मांझी, जिप सदस्य नील जस्टीन बेक, अमन खेस, अनिता कुजूर, पुष्पा समद, रोजालिया शांता कंडूलना, प्रमुख दिव्या बरला, प्यारी डांग, एमलेन कांगाड़ी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
लीड::7::::: नहीं हुई जिप की बैठक
जन प्रतिनिधियों ने नाराजगी जतायी बैठक स्थगित करने की नहीं दी गयी थी सूचनाफोटो फाइल:23एसआइएम:1-पदाधिकारियों के इंतजार में बैठे जिप अध्यक्ष व अन्य जन प्रतिनिधि.प्रतिनिधिसिमडेगा. जिला परिषद बोर्ड की बैठक मंगलवार को होनी थी. इसके लिए नोटिस भी जारी किया गया था. किंतु बिना सूचना के ही उक्त बैठक को स्थगित कर दिया गया. इससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement