21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पथ निर्माण का हाल खराब

कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत अधरमा से कोरको टोली ग्राम तक लगभग 3. ़3 किमी लंबी पीएमआरवाइ अंतर्गत बन रहे पथ पर संवेदक द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया़ है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा पथ का निर्माण कछुआ गती से किया जा रहा है. अघरमा विद्यालय के समीप पथ निर्माण में […]

कोलेबिरा. कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत अधरमा से कोरको टोली ग्राम तक लगभग 3. ़3 किमी लंबी पीएमआरवाइ अंतर्गत बन रहे पथ पर संवेदक द्वारा लापरवाही बरतने का आरोप ग्रामीणों ने लगाया़ है. ग्रामीणों का कहना है कि संवेदक द्वारा पथ का निर्माण कछुआ गती से किया जा रहा है. अघरमा विद्यालय के समीप पथ निर्माण में संवेदक दो माह पूर्व पथ पर मेटल डाल कर छोड़ दिया है.
मेटल डालने के बाद संवेदक द्वारा काम को आगे नहीं बढ़ा रहा है. रोड पर बिछे बोल्डरों के कारण लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है पथ निर्माण के समय पानी नहीं डाला गया और न ही बोल्डर बिछाने के बाद रोलर का प्रयोग किया गया़ गांव के विवेक साहू, शेख नसीम आलम, शेख मकबुल, प्रदीप बरवा, अनिल बड़ाइक, कुलदीप कुल्लू, निर्मल, शेख अजबुल, जितेंद्र बड़ाइक, अफरोज आलम आदि लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द रोड निर्माण पूर्ण नहीं किया गया तो वे विवश होकर कोई ठोस कदम उठाने के लिए मजबूर हो जायेंग़े

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें