Advertisement
विकास के लिए आगे आयें
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन बानो (सिमडेगा) : बानो डाक बंगला में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस अवसर पर खूंटी सांसद कड़िया मुंडा उपस्थित थे. सम्मेलन में लोगों नें क्षेत्र के विभिन्न समस्या के बारे में सांसद को बताया. कहा गया कि सोय में कल्याण विभाग ने पांच वर्ष […]
भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
बानो (सिमडेगा) : बानो डाक बंगला में भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ. इस अवसर पर खूंटी सांसद कड़िया मुंडा उपस्थित थे. सम्मेलन में लोगों नें क्षेत्र के विभिन्न समस्या के बारे में सांसद को बताया. कहा गया कि सोय में कल्याण विभाग ने पांच वर्ष पूर्व अस्पताल का निर्माण किया, लेकिन न तो चिकित्सक और न ही किसी स्टॉफ की बहाली हुई.
अस्पताल वीरान पड़ा हुआ है. ग्रामीणों ने सांसद से चिकित्सक बहाली कराने की मांग की. हुरदा को प्रखंड बनाने, हुरदा अस्पताल का निर्माण जल्द कराने, हुरदा में अस्पताल चार वर्षो से अधूरा पड़ा होने की भी शिकायत लोगों ने की. कोनसोदे से चंदन टोली तक बन रहे सड़क निर्माण में अनियमितता के बारे लोगों नें सांसद की जानकारी दी. बानो को अनुमंडल बनाने व बानो रेलवे स्टेशन में दुरंतो एक्सप्रेस के ठहराव, क्षेत्र में सड़क व पुल निर्माण की मांग की.
कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद कड़िया मुंडा ने कहा कि हुरदा को प्रखंड बनाने के लिए राज्य सरकार को लिखा जायेगा. मुख्यमंत्री रघुवर दास को पत्र के माध्यम से हुरदा को प्रखंड व बानो को अनुमंडल बनाने के लिए अवगत कराया जायेगा. जोरोबाड़ी हुरदा का एक युवक यूपीएससी की पास कर ली है. आज गांव के युवक भी आइएएस बन रहे हैं, ये बानो प्रखंड के लिए गौरव की बात है. उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए सभी आगे आयें. जागरूक होने से ही गांव व क्षेत्र का विकास होगा.
कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों के बारे लोगों को जानकारी दें. कार्यक्रम में भाजपा प्रखंड समिति के सांसद सहित आगत अतिथियों का स्वागत बुके व माला पहना कर किया गया. स्वागत गान प्रोजेक्ट स्कूल के छात्रओं ने प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम को महेंद्र भगत, मनोज नगेसिया, सुशील श्रीवास्तव, संजय ठाकुर ने भी संबोधित किया. संचालन प्रखंड अध्यक्ष शिवराज बड़ाइक ने किया. इस अवसर पर राजकुमार साहू, पन्नालाल ओहदार, सुरेंद्र तिवारी, रीता देवी, नंदलाल बड़ाइक, भूषण साहू, कल्पना तमगड़िया, संगधित बागे आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement