31 मार्च को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञफोटो: 8 एसआईएम: 13- फूलों की होली खेलते युवक-युवतियांकुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड के कदमटोली दुर्गा मंदिर परिसर मंे गायत्री परिवार के तत्वावधान में फूलों की होली का आयोजन किया गया. समारोह का शुरूआत वैदिक मंत्रो एंव आरती के साथ हुआ. हरिद्वार शांतिकुंज से सामारोह मंे भाग लेने पहुंचे प्रतिनिधि लव कुश गुप्ता तथा सिमडेगा से अनंत श्रीवास्तव ने सभी ग्रामीणांे सुगंध चंदन का टीका लगा कर अभिवादन किया. सभी को शुभकामनाएं दी. ग्रामीण एक-दूसरे पर फूलों की बरसा कर होली खेली व एक दूसरों को बधाई दी. समारोह से पूर्व सैकड़ों की संख्या में गायत्री परिवार के लोगांे ने एक साथ बैठक कर 31 मार्च से नौ कुंडीय गायत्री यज्ञ सह संस्कार महोत्सव, तीन दिवसीय दुर्गा मंदिर परिसर में करने का निर्णय लिया गया. दो अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति की जायेगी. कार्यक्रम के संचालन के लिए शांति कुंज हरिद्वार से आये लवकुश गुप्ता के पर्यवेक्षण में यज्ञ संचालन समिति का गठन किया गया. समिति मंे संयोजक सुमंत कुमार सिंह, यज्ञ समिति -देवकी कुमारी, लीला देवी, किरण देवी, सुनिता कुमारी, हेमंती कुमारी, उमा कुमारी, साधना कुमारी, उर्मिला देवी, बंटी देवी, कोषाध्यक्ष संजुक्ता देवी, व्यवस्था समिति जसवंत सिंह, मीडिया प्रभारी संजीत जायसवाल को बनाया गया. समिति की बैठक 10 मार्च को पांच बजे शाम में मंदिर परिसर मंे होगी. फूलों की होली तथा बैठक में काफी संख्या मंे महिला-पुरु ष उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
कुरडेग में खेली गयी फूलों की होली
31 मार्च को नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञफोटो: 8 एसआईएम: 13- फूलों की होली खेलते युवक-युवतियांकुरडेग(सिमडेगा). प्रखंड के कदमटोली दुर्गा मंदिर परिसर मंे गायत्री परिवार के तत्वावधान में फूलों की होली का आयोजन किया गया. समारोह का शुरूआत वैदिक मंत्रो एंव आरती के साथ हुआ. हरिद्वार शांतिकुंज से सामारोह मंे भाग लेने पहुंचे प्रतिनिधि लव कुश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement