10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

:5:::: धार्मिक अनुष्ठान आरंभ

फोटो फाइल:23एसआइएम:8-अखंड हरिकीर्तन में शामिल श्रद्धालुसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के कुंज नगर स्थित महावीर मंदिर में महावीर मंदिर समिति के तत्वावधान में मंदिर स्थापना दिवस पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सोमवार से आरंभ हो गया. सुबह नौ बजे पूजा-अर्चना के बाद अखंड हरिकीर्तन की शुरूआत की गयी. अखंड हरिकीर्तन में टुकुपानी, जपकाकोना, दियापत्थर, लसिया पटियापानी, कुंदुरडेगा, […]

फोटो फाइल:23एसआइएम:8-अखंड हरिकीर्तन में शामिल श्रद्धालुसिमडेगा. शहरी क्षेत्र के कुंज नगर स्थित महावीर मंदिर में महावीर मंदिर समिति के तत्वावधान में मंदिर स्थापना दिवस पर दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम सोमवार से आरंभ हो गया. सुबह नौ बजे पूजा-अर्चना के बाद अखंड हरिकीर्तन की शुरूआत की गयी. अखंड हरिकीर्तन में टुकुपानी, जपकाकोना, दियापत्थर, लसिया पटियापानी, कुंदुरडेगा, क्रुसकेला, किंदिरकेला, तिलइडांग, बानाबिरा आदि गांव की कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. जापक शिव कुमार पाठक, सत्यनारायण दास एवं विनय पाठक ने पूजा-अर्चना करायी. धार्मिक कार्यक्रम की संपूर्ण धर्म विधि आचार्य सतीशचंद्र पाठक करा रहे हंै. यजमान की भूमिका रामजी यादव निभा रहे हैं. मंगलवार को अखंड हरिकीर्तन का समापन सुबह साढ़े दस होगा. पूर्णाहुति के बाद भंडारा का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में रामजी यादव, वार्ड आयुक्त वैजंती देवी, हरि सिंह, रामा पांडेय, मुकेश कुमार, बजरंग रजक, कुलदीप ठाकुर, दिनेश बाधवार, दिगंबर सिंह, दिलीप रजक, प्रमोद यादव, हीरा लाल सिंह, दीपनारायण दास आदि महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें