फोटो: 19 एसआईएम: 8- छात्रा को पुरस्कार देतीं सिस्टर.प्रतिनिधिसिमडेगा. ग्लोबल सैनिटेशन फंड के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र द्वारा पंचायत गरजा के ग्राम जमादोहर काटुकोना में विद्यालय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरसी प्राथमिक विद्यालय, जमादोहर काटुकोना, गरजा में विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत संस्था के समुदाय उत्प्रेरक अभय कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के सातो आयामों तथा व्यक्तिगत स्वच्छता, सामुदायिक स्वच्छता, कुडे़-कड़कट की समुचित व्यवस्था, मानव मल का उचित निबटान, स्वच्छ पानी की व्यवस्था, खान-पान की स्वच्छता एवं गंदे पानी की व्यवस्था के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी. इस अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच लेखन, भाषण एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. लेखन प्रतियोगिता में रजनी कुजूर, असीमा बा, काजल कुमारी, भाषण प्रतियोगिता में अंजना डुंगडुंग, अरूनिमा तिर्की, ज्योति तिग्गा, चित्रांकन प्रतियोगिता में एडिट सोरेंग, सुमित डुंगडुंग एवं शैलेश लकड़ा ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया. इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच हाथ धुलाई के तरीकों एवं महत्व के बारे में बताया गया. इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में सिस्टर सरिता एक्का, सिस्टर बिना कुजूर, पुष्पा, रजनी, डेजी, पुष्पा, विपीन एवं संस्था के समुदाय उत्प्रेरक अभय कुमार एवं स्वच्छता मित्र रेनी पोलिना टोप्पो उपस्थित थे.
स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम चलाया
फोटो: 19 एसआईएम: 8- छात्रा को पुरस्कार देतीं सिस्टर.प्रतिनिधिसिमडेगा. ग्लोबल सैनिटेशन फंड के सहयोग से नव भारत जागृति केंद्र द्वारा पंचायत गरजा के ग्राम जमादोहर काटुकोना में विद्यालय स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. आरसी प्राथमिक विद्यालय, जमादोहर काटुकोना, गरजा में विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत संस्था के समुदाय उत्प्रेरक अभय कुमार द्वारा छात्र-छात्राओं को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement