Advertisement
गरीब व अनाथ बच्चों की मदद करें : फादर
सिमडेगा :सामटोली पल्ली परिसर स्थित संत जोसेफ हॉल में पवित्र बालकपन पर्व के अवसर पर बालकपन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों के लिए विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में हॉली स्पिरिट स्कूल के प्राचार्य फादर शैलेस केरकेट्टा उपस्थित थे. मिस्सा अनुष्ठान […]
सिमडेगा :सामटोली पल्ली परिसर स्थित संत जोसेफ हॉल में पवित्र बालकपन पर्व के अवसर पर बालकपन दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर बच्चों के लिए विशेष मिस्सा अनुष्ठान का आयोजन किया गया.
मिस्सा अनुष्ठान में मुख्य अनुष्ठाता के रूप में हॉली स्पिरिट स्कूल के प्राचार्य फादर शैलेस केरकेट्टा उपस्थित थे. मिस्सा अनुष्ठान के दौरान फादर शैलेस केरकेट्टा ने अपने प्रवचन में कहा कि पवित्र बालकपन दिवस पर गरीब व अनाथ बच्चों की मदद करें. आज पूरे विश्व में कैथोलिक कलीसिया द्वारा पवित्र बालकपन का पर्व मनाया जा रहा है.
इस अवसर पर गरीब व अनाथ बच्चों को स्वेच्छा दान देकर पुण्य कमायें. उन्होंने कहा कि ईश्वर हमें विभिन्न वरदानों से भर देना चाहते हैं. हमारे पास जो भी उसे ईश्वर को समर्पित करें. फादर केरकेट्टा ने कहा कि पवित्र बालकपन संघ कलीसिया के छह बड़े संघों में से एक है. कलीसिया हमें आध्यात्मिक रूप से आगे बढ़ने में सहयोग करती है. हमें भी कलीसिया को आगे बढ़ाने में सहयोग करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बच्चे अपने अच्छे कर्मो द्वारा आगे बढ़ते जायें. बच्चों का हृदय स्वच्छ एवं पवित्र होता है.
मिस्सा समारोह में मिस्सा गीत संचालन सिस्टर पतरिसिया व सिस्टर राहिल की अगुवाई में यूसी प्राथमिक विद्यालय की छात्रओं ने किया. मिस्सा समारोह में हॉली स्पिरिट स्कूल, संत बालक प्राथमिक विद्यालय, सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल व यूसी प्राथमिक बालिका विद्यालय के विद्यार्थी व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भाग लिया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन : पवित्र बालकपन दिवस कार्यक्रम के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत यूसी प्राथमिक विद्यालय की छात्रओं ने मंगलाचरण नृत्य प्रस्तुत कर किया.
हॉली स्पिरिट स्कूल के विद्यार्थियों ने पवित्र बालकपन से संबंधित लघु नाटिका का मंचन किया. साथ ही आक र्षक नृत्य भी प्रस्तुत किया. यूसी प्राथमिक विद्यालय , सेंट मेरीज इंग्लिश स्कूल, संत प्राथमिक विद्यालय के क्रुसवीर बच्चों ने आधुनिक व नागपुरी गीतों पर नृत्य प्रस्तुत किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से फादर शैलेस केरकेट्टा, सिस्टर पतरिसिया, सिस्टर सोफिया, सिस्टर राहिल, ब्रदर रोहित , ब्रदर अरविंद एक्का, सिलवेस्तर कंडूलना, समीर , संदीप, विजय सोरेंग, अभय शांति बरवा, नेली रोस टेटे, समीरा तिर्की, ललिता टेटे, रेश्मा लकड़ा, स्वाति डुंगडुंग के अलावा अन्य लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement