बानो. बानो की बड़ाइकटोली में जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी सुभद्रा कुमारी के निर्देश पर स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में मुख्य रूप से बानो चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर मनोरंजन कुमार, आयुष चिकित्सक डॉ जावेद आलम और हुरदा आयुष अस्पताल के डॉ इरफान आलम, सुरेंद्र उरांव और स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. जांच शिविर में 140 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. डॉ मनोरंजन कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य शिविर में ब्लड शुगर, बीपी समेत कई प्रकार की जांच की गयी. आयुष चिकित्सक डॉ जावेद आलम ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार के रोगों की जांच के अलावा विभिन्न प्रकार के स्वास्थ्य योजनाओं जानकारी दी गयी. डॉ इरफान आलम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में लगातार जांच शिविर लगा कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया जा रहा है. साथ ही नि:शुल्क दवा भी दी जा रही है. शिविर में योगा शिक्षिका सावित्री और सुबंती कंडुलना ने योग से होने वाले लाभ की जानकारी दी.
150 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी
जलडेगा. बांसजोर प्रखंड के भुकुमुंडा बाजारटांड़ परिसर में आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर शुक्रवार को लगाया गया. स्वास्थ्य शिविर में डॉ मोहम्मद इंजमामुल हक खां ने 150 मरीजों की स्वास्थ्य जांच कर मरीजों के बीच नि:शुल्क दवा का वितरण किया. साथ ही योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न बीमारियों से संबंधित विभिन्न प्रकार के योग के बारे बताया गया. नियमित रूप से योग करने के लिए लोगों को प्रेरित किया गया. इस दौरान सहिया दीदी निशा बड़ाइक, जुहावनी बुढ़, चोनहंती किड़ो, एम बरला, ओकोली केरकेट्टा, सुहानी बुढ़, योग प्रशिक्षक बंसती कछुआ, कार्तिक द्विवेदी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

