गुमला : गुमला शहर के अखबार विक्रेता हॉकर संघ गुमला का मिलन समारोह सह वनभोज रविवार को रायडीह प्रखंड के मांझाटोली स्थित शंख नदी के समीप हुआ. समारोह में हॉकरों ने जहां खान-पान के साथ प्रकृतिक नजारों का लुत्फ उठाया. वहीं डीजे की धुन पर डांस की प्रस्तुती भी दी. हॉकरों ने कहा कि हम भी विकास के प्रहरी हैं. हम हर सुबह उन घरों तक पहुंच कर सूचना पहुंचाते हैं. जहां लोगों को चाय की चुस्की के साथ अखबार की जरूरत पड़ती है.
हॉकरों के कारण ही पाठकों तक समय पर अखबार पहुंच पाता है. जिससे पाठक न स्थानीय बल्कि देश-दुनिया की खबरों को अखबार के माध्यम से जान पाते हैं. हॉकरों ने पाठकों से अपील की कि महीने का जो पैसा बनता है. वे समय पर दे दें. ताकि हम आप लोगों तक समय पर अखबार पहुंचा सके.