23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट ही निकले लूट के मास्टरमाइंड, 5 गिरफ्तार

Crime News: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर में बार-बार भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से हो रही लूटकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. कलेक्शन एजेंट खुद किराये के लुटेरों के साथ मिलकर लूटपाट करवाते थे और पैसे आपस में बांट लेते थे.

Crime News| सरायकेला, प्रताप मिश्रा : भारत फाइनेंस कंपनी के एजेंटों से लगातार हो रही लूट के मामले का सरायकेला-खरसावां जिले की पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस की जांच में पता चला कि कलेक्शन एजेंट ही लूटकांड का मास्टरमाइंड है. पुलिस ने लूटकांड में शामिल 5 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि कलेक्शन एजेंट खुद ही लूट की साजिश रचता था और खुद ही लूटपाट करवाते थे. बाद में शिकायत दर्ज कराते थे कि उनके साथ लूटपाट हो गयी है.

लूट में इस्तेमाल सामान भी पुलिस ने किये बरामद

पुलिस ने लूट में इस्तेमाल होने वाले सामान बरामद कर लिये हैं. गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों में 3 भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट हैं. पुलिस की गिरफ्त में आये अपराधियों के नाम निवारण प्रधान, वासुदेव महतो, सुदीप भक्त, अरुण पुराण और विवेकानंद पातर हैं. इनमें से तीन निवारण प्रधान, वासुदेव महतो और सुदीप भक्त भारत फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट हैं.

राजनगर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही थी क्लेकशन एजेंट से लूट

सरायकेला-खरसावां के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मुकेश लुणायत ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सितंबर 2024 से राजनगर थाना क्षेत्र में कलेक्शन एजेंट से लगातार लूट की घटना हो रही थी. 15-15 दिन के बाद एफआईआर दर्ज कराये जा रहे थे. शक होने पर एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया गया.

पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: बिल क्लिंटन और अपने संबंध को अब #MeToo की शुरुआत बता रही हैं मोनिका लेविंस्की, सच ऐसे हुआ था उजागर

सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार ने किया सनसनीखेज खुलासा

टीम में शामिल सर्किल इंस्पेक्टर और थानेदार ने तकनीकी और मानवीय साक्ष्य के आधार पर मामले का सनसनीखेज खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि कंपनी का कलेक्शन एजेंट ही किराये के अपराधियों को लोकेशन देता था और लूट की झूठी कहानी गढ़कर थाने में एफआईआर दर्ज करवाता था.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लूटने वाले अपराधियों को देता था 10 हजार रुपए

एसपी ने बताया कि किराये के अपराधियों को लूट के बाद 10-10 हजार रुपए मिलते थे. बाकी के पैसे कलेक्शन एजेंट आपस में बांट लेते थे. निवारण प्रधान, वासुदेव महतो और सुदीप भक्त भी लूटकांड में शामिल थे, इसलिए कांड का उद्भेदन नहीं हो पा रहा था. एसआईटी ने गहन जांच करते हुए न केवल कंपनी के कलेक्शन एजेंटों को गिरफ्तार कर लिया, बल्कि कांड में शामिल पेशेवर अपराधियों को भी धर दबोचा.

एसआईटी में ये लोग थे शामिल

एसआईटी में एसडीपीओ सरायकेला समीर कुमार सवैया, सरायकेला इंस्पेक्टर शंभु प्रसाद गुप्ता, राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक सुभाष चंद्र शर्मा, सचिता मुर्मू, नंद जी राम गोंड, सिंगो हेम्ब्रम, तकनीकी शाखा के संदीप कुमार दुबे, दीपक कुमार एवं राजनगर थाने के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.

अभियुक्तों के पास से बरामद सामान

गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने इनके पास से बायोमेट्रिक डिवाइस, हाउसिंग सर्वेक्षण वितरण फॉर्म, भारत फाइनेंस के स्टाफ कलेक्शन शीट, जला हुआ टैब, चाकू, 2 मोटरसाइकिल, बायोमेट्रिक बैग, 2 टैब और 7600 रुपए बरामद किये हैं.

इन आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

  • निवारण प्रधान, 35 वर्ष, गोविंदपुर, राजनगर, सरायकेला-खरसावां
  • वासुदेव महतो, 33 वर्ष, बड़ामतलिया, राजनगर, सरायकेला-खरसावां
  • सुदीप भक्त, 25 वर्ष, बड़ा गम्हरिया, नामोपोड़ा गम्हरिया, सरायकेला-खरसावां
  • अरुण पुराण, 21 वर्ष, नयी कुमरून बस्ती, मानगो बाजार, पूर्वी सिंहभूम
  • विवेकानंद पातर, 24 वर्ष, राजबांध, चाकुलिया, पूर्वी सिंहभूम

इसे भी पढ़ें

Jharkhand Ka Mausam: रांची का तापमान 30 डिग्री के पार, आज ही जान लें कल कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

IED Blast : चाईबासा में IED ब्लास्ट, तीन CRPF जवान घायल

Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन की सौगात पर सरकारी नौकरीवाली भी डाल रही थीं डाका, 42 हजार से अधिक निकलीं फर्जी

…तो भाईया ने क्या बिगाड़ा? पूर्णिमा दास साहू और जयराम महतो मंईयां सम्मान योजना पर क्या बोल गये

हेमंत सोरेन की फिर केंद्र को चेतावनी, 1.36 लाख करोड़ रुपए नहीं मिले, तो खदानों को कर देंगे बंद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें