कागज पर काम दिखाकर पूरी राशि निकाली 03 नवंबरफोटो संख्या-01,02 व 03-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-योजना स्थल का दृश्य,साइड में लगाया गया बोर्ड व योजना का हाल बताते ग्रामीणप्रतिनिधिउधवा-प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में लूट खसोट जमकर हुई है.योजना पूरी तरह कमीशन के खोरी के भेंट चढ़ गया है.मिली जानकारी के मुताबिक मनरेगा योजना अंतर्गत प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण पियारपुर पंचायत मिट्टी मोरम कार्य योजना संख्या 44/12-13 को कागजात में दिखा कर राशि 4 लाख 5 हजार 1 सौ रुपये की निकासी कर ली गयी है.योजना स्थल पर रत्तीभर भी कार्य नहीं किया गया है.योजना स्थल से कुछ दूरी पर मात्र 50 फिट सड़क जैसे-तैसे बनाकर रुपये की निकासी कर ली गयी है.उक्त मिट्टी मोरम कार्य मुख्य सड़क से कब्रिस्तान तक किया जाना था. किंतु उसे नहीं किया गया. सवाल यह उठता है कि मनरेगा योजना में इतना बड़ा गड़बड़झाला आखिर कैसे हुआ.जब तक इसमें विभागीय मिली भगत नहीं होती है. तब तक यह संभव नहीं है. ग्रामीण मुफाजुद्दीन शेख, अब्दुल मजीद, अब्दुल शेख, नाजिर शेख, शहीदुर शेख, मंजुर शेख, साबिर शेख, रविउल शेख, शहीद हुसैन सहित अन्य ने बताया कि उक्त योजना में पूरी तरह लूट हुई है और घोटाला करने के उद्देश्य से ही योजना बनायी गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 4 सौ फिट सड़क बनना था किंतु योजना स्थल से कुछ दूरी पर लगभग 50 फिट सड़क बना कर बोर्ड लगाया गया है. बोर्ड वैसे जगह लगाया गया है ताकि इस पर ग्रामीणों की नजर न पड़े. कब्रिस्तान जाने के लिये कई लोगों का निजी जमीन पड़ता है तो सवाल यह है कि जब योजना का चयन किया जा रहा था तो क्या जमीन मालिकों से जमीन लेने की स्वीकृति ली गयी थी. जब योजना का नाम मुख्य सड़क से कब्रिस्तान जाने का है तो उक्त स्थल पर कार्य क्यों नहीं हुआ. जिसकी जांच होनी चाहिए.क्या कहते हैं डीडीसीउपविकास आयुक्त प्रेमकांत झा ने बताया कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.क्या कहते हैं बीडीओबीडीओ विजय कुमार ने बताया कि योजना पुरानी है.जिसे संज्ञान में लेकर जांच की जायेगी.
???? ?? ??? ?????? ???? ???? ??????
कागज पर काम दिखाकर पूरी राशि निकाली 03 नवंबरफोटो संख्या-01,02 व 03-बरहरवा से जा रहा हैकैप्सन-योजना स्थल का दृश्य,साइड में लगाया गया बोर्ड व योजना का हाल बताते ग्रामीणप्रतिनिधिउधवा-प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा योजना में लूट खसोट जमकर हुई है.योजना पूरी तरह कमीशन के खोरी के भेंट चढ़ गया है.मिली जानकारी के मुताबिक मनरेगा योजना अंतर्गत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement