आके::::: हमारा झारखंड कैसा हो विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित बालक में प्रेम व बालिका वर्ग में टुकटुकी ने मारी बाजी53 बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा 31 अक्टुबरफोटो संख्या- 09 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- प्रतियोगिता में हिस्सा लेते छात्र प्रतिनिधि, पाकुड़ प्रखंड संसाधन केंद्र पाकुड़ में शनिवार को प्रखंडस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें पाकुड़ प्रखंड के सभी विद्यालय के बच्चों ने हिस्सा लिया. बीइइओ रामनरेश राम ने बताया कि प्रतियोगिता में हमारा झारखंड कैसा हो विषय पर निबंध लिखने को कहा गया. प्रतियोगिता में कुल 53 बच्चों ने हिस्सा लिया. निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पाकुड़ में चार नवंबर को जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता का चयन किया गया. निबंध प्रतियोगिता में बालक वर्ग में कक्षा 6 से 8 तक में प्रथम हरिणडांगा मध्य विद्यालय के कक्षा 8 के छात्र प्रेम कुमार, द्वितीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय सीतापहाड़ी के कक्षा 8 के छात्र विश्वजीत राजवंशी, तृतीय मध्य विद्यालय धनुषपूजा के कक्षा 6 के दिनेश भंडारी एवं बालिका वर्ग में प्रथम मध्य विद्यालय हरिणडांगा के कक्षा 8 की छात्रा टुकटुकी खातून, द्वितीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय के कक्षा सात की छात्रा तरीजा खातून, तृतीय स्थान धनुषपूजा विद्यालय के कक्षा आठ के छात्र सोनम कुमारी ने प्राप्त किया है. वहीं कक्षा 9 से 12 में बालक वर्ग में हाइस्कूल हरिणडांगा विद्यालय के कक्षा 9 के छात्र अनीष कुमार सिंह प्रथम, उत्क्रमित हाई स्कूल अंजना के कक्षा 9 के छात्र रियाज अहमद द्वितीय, उत्क्रमित हाई स्कूल इलामी के कक्षा 9 के छात्र मो आदुष तृतीय, वहीं बालिका वर्ग में कस्तुरबा पाकुड़ के कक्षा 9 के छात्रा मालोती कुमारी प्रथम, हाई स्कूल हरिणडांगा के कक्षा 9 की छात्रा मनीषा दास द्वितीय, कस्तूरबा पाकुड़ के कक्षा 9 के छात्रा सुनीति मड़ैया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. ……..ओके::::: पाकुड़िया, हिरणपुर व अमड़ापाड़ा में भी निबंध प्रतियोगिता आयोजित चयनित चार नवंबर को जिलास्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे31 अक्टुबरफोटो संख्या-11 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- पाकुडि़या में प्रतियोगिता में हिस्सा लेते छात्रप्रतिनिधि, पाकुड़िया/हिरणपुर झारखंड शिक्षा परियोजना रांची के निर्देशानुसार प्रखंडस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्लस टू उच्च विद्यालय पाकुड़िया में किया गया. जिसमें वर्ग 6 से 8 एवं वर्ग 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में तीन-तीन छात्र एवं तीन-तीन छात्राओं का चयन किया गया. चयनित छात्र-छात्राएं चार नवंबर को जिलास्तरीय निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे. मौके पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी मुरारी शाही, यज्ञांता ओझा, बीपीओ, सीआरपी, बीआरपी मौजूद थे. वहीं हिरणपुर प्रतिनिधि के अनुसार भी प्रखंड के उर्दू मध्य विद्यालय हाथकाठी में प्रखंडस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें प्रखंड क्षेत्र के कई विद्यालयों के बच्चों ने भाग लिया. अमड़ापाड़ा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन में प्रखंडस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार को किया गया. इसमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जिसमें कक्षा 6 से 8 में रूबी कुमारी, संजिव कुमार कर्ण, पुनम कुमारी, गुनजन हेंब्रम, विभा कुमारी, सुशील सोरेन तथा कक्षा 9-12 में ओमप्रकाश, राजीदा खातून, आकाश पवार एवं प्रियंका कुमारी का चयन किया गया.
???::::: ????? ?????? ???? ?? ???? ?? ????? ??????????? ??????
आके::::: हमारा झारखंड कैसा हो विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित बालक में प्रेम व बालिका वर्ग में टुकटुकी ने मारी बाजी53 बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा 31 अक्टुबरफोटो संख्या- 09 पाकुड़ से जा रहा हैकैप्सन- प्रतियोगिता में हिस्सा लेते छात्र प्रतिनिधि, पाकुड़ प्रखंड संसाधन केंद्र पाकुड़ में शनिवार को प्रखंडस्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement